Etah पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
brajesh pathak

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एटा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजवीर सिंह का नामांकन करवाने कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में पहुंचे। इस अवसर पर नामांकन सभा में बोलते हुए राजवीर सिंह ने कहा कि अबकी बार 400 पार और एटा में पांच लाख पार। उन्होंने कहा कि एटा लोकसभा की जीत टॉप फाइव में शामिल होगी। ब्रजेश पाठक ने नामांकन सभा में भाषण देते समय कहा कि कल्याण सिंह ने अपनी कर्म भूमि कासगंज को ही बनाया था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए कल्याण सिंह ने अपनी सरकार को कुर्वान कर दिया था।

Read more: ‘आज पाकिस्तान और चीन हमसे थर-थर कांप रहे’दलाई लामा से मुलाकात के बाद बोली Kangana Ranaut

‘आज गुंडे माफिया पनाह मांग रहे’

kasganj

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय टू जी स्पेक्ट्रम, कोयला, कॉमन वेल्थ गेम घोटाला हुआ था, जिसमे इनके मन्त्री जेल के सींकचों में थे। मोदी जी के सामने भारत की ताकत को दुनिया के सामने रखना था और गरीब आदमी के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कम था। सपा के शाशन काल में स्कूलों को तबेला बना दिया गया था. आज स्कूलों की दशा सुधरी है। मोदी सरकार में शौचालय, पीने का पानी जल जीवन मिशन के तहत दिया। किसानों को सम्मान निधि दी, मेडिकल कॉलेज बनवाये। विपक्ष आकंठ भ्रस्टाचार में डूबा हुआ है। आज गुंडे माफिया पनाह मांग रहे है। सपा के लोग सपा के झंडा लगाकर कब्ज़ा करते थे।

‘संकल्प पत्र में अगले 5 वर्ष तक निःशुल्क अन्न योजना’

deputy cm in kasganj

भाजपा के संकल्प पत्र में अगले 5 वर्ष तक निःशुल्क अन्न योजना व 70 साल से अधिक के बुजुर्गो को आयुष्मान योजना में शामिल किया है। राजवीर सिंह ने पूरा जीवन सेवा में लगाने का काम किया है। आप अपना वोट राजवीर सिंह को देंगे तो ब्रजेश पाठक निःशुल्क आपके चरणों की सेवा करेगा। हमारे पास मोदी जी की गारंटी है। एटा में एकतरफा वोट कमल पर डालकर राजवीर सिंह को जिताना है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष भ्रस्टाचार के दलदल में डूबा हुआ है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में हाशिये पर है. एटा लोक सभा के चुनाव में प्रचंड बहुमत से राजू भैय्या जीतेंगे और ये मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है, जन जन की जीत है।

Read more: देवभूमि से विपक्ष पर जमकर बरसे J. P. Nadda,गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Share This Article
Exit mobile version