प्रशिक्षण कार्यशाला में डेंटिस्ट अवंतिका ने इतने बच्चों के दांतो की जांच …

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

प्रतापगढ़ संवाददाता : गणेश रॉय

प्रतापगढ़ : दांतों की सही तरीके से देखभाल न करने से बच्चों से लेकर युवा तक कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, इसमें युवा ज्यादा हैं। उक्त बातें आनन्दवन इण्टर कालेज में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिवस दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवंतिका पांडेय ने बच्चों के दांतो की जांच करने के साथ दांतो में होने वाले रोगों से बचाव की जानकारी देते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि लोग जिन रोगों की चपेट में आ रहे हैं उनमें दांतों में कीड़ा लगना,पायरिया,मसूड़ों में सड़न,दांतों में असहनीय दर्द होना, कैविटी,दांतों में सफेद धब्बे, झनझनाहट,दांतों का पीला पड़ना आदि हैं।

READ MORE : कारगिल दिवस पर प्रेस ट्रस्ट ने पदाधिकारियों एवं न्यायाधीशो को किया सम्मानित…

खाने के बाद जरूर करें कुल्ला – डेंटिस्ट अवंतिका

उन्होंने कहा कि खाने के साथ ही दांतों की सही तरीके से साफ सफाई न करने की वजह से ऐसा हो रहा है। डेंटिस्ट अवंतिका पांडेय ने बताया कि कुछ भी खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए। क्योंकि खाने के अवशेष मुंह में रहने से अक्स पर दांतों में कीड़े लग जाते हैं। इससे बचने के लिए हल्के हाथों से दिन में एक बार दांतों के ऊपर और नीचे के हिस्से की सफाई करें।

READ MORE : मोहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थाना में हुई शांति समिति की बैठक…

इतने बच्चों के दांतों की हुई जांच

इस दौरान 75 बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें ब्रश करने के तरीके बताया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने चिकित्सक अवंतिका पांडेय व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिव्या मिश्रा,सरिता गुप्ता,साधना तिवारी,शालिनी मिश्रा,अनीता ओझा, उदय सिंह, के के वर्मा,महेश तिवारी, दुर्गेश,पवन,नवीन के साथ ही सहयोगी शिवेश शुक्ल एडवोकेट व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ में सनातन धर्म कुंभ का किया गया आयोजन..

प्रतापगढ़ : भारत योग एसोसिएशन के तत्वावधान में भारत के चारों दिशाओं में योगदान की स्थापना को लेकर जनपद प्रतापगढ़ के संस्कार गार्डन में दिव्य सनातन धर्म कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्य भारत निर्माण यात्रा के संवाहक योगऋषि ब्रम्हर्षि स्वामी महेश योगी जी को प्रतापगढ़ जनपद वासियों ने विविध धर्म स्थलों व विद्यालयों की मंगल मृतिका ( मिट्टी कलश ) व अपना आंशिक सहयोग राशि ( अंशदान ) समर्पित किया।

READ MORE : प्रधानमंत्री मोदी के उदबोधन से लाभान्वित हुए किसान ..

डॉ. बी पी सिंह ने भारत निर्माण यात्रा की दी जानकारी

भारत योग एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. बी पी सिंह ने अवगत कराया कि सनातन धर्म के प्रेरणा पथ पर नवभारत के अभ्युदय एवं प्राचीन भारतीय परंपरा, ऋषि परंपरा की पुनर्स्थापना व योग मय भारत को लेकर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट एवं भारत योग एसोसिएशन संस्थान के द्वारा भारत के चारों दिशाओं पश्चिम भारत गुजरात, उत्तरी भारत जम्मू-कश्मीर, दक्षिण भारत में केरला तथा पूर्वी भारत मेघालय में चार योग धाम की स्थापना करने का प्रकल्प किया गया है ।

भारत निर्माण यात्रा के तहत संपूर्ण भारत वर्ष के प्रमुख धर्म स्थलों, विद्या केंद्र की मिट्टी इस धाम में उर्जा पूंजी के रूप में संकलित करने हेतु दिव्य भारत निर्माण यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों व भारत के सभी प्रदेशों में संचालित है, इसी क्रम में आज ब्रम्हर्षि स्वामी महेश योगी जी का आगमन प्रतापगढ़ जनपद में हुआ और जनपद के प्रबुद्ध जनों ने श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अनेकों धार्मिक स्थलों से लायी गई मिट्टीका, मंगल कलश श्रद्धेय स्वामी जी को समर्पित किया।

समाजसेवी सियाराम ने संबोधन में कही ये बात

वही भारत योग एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह धाम आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसा धाम होगा जहां पर प्राचीन संस्कृति, सनातनी वैभव और योग मय तपोभूमि के साथ सनातन धर्म का एक प्रमुख केंद्र होगा। इस धाम के अंतर्गत प्रमुख रूप से श्री हनुमान महाराज की स्थापना होगी, उनके परिधि में चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 52 शक्ति पीठ तथा भारत के प्रणेता अधिकांश ऋषि मनीषियों की विग्रह की स्थापना होगी जिसके लिए दिव्य भारत निर्माण यात्रा के तहत इन सभी पवित्र भूमि से विग्रह स्थापना हेतु लाई जा रही है।हम सभी स्वयं भी भाग्यशाली हैं इस धाम की स्थापना व निर्माण हेतु तन मन धन के साथ सहयोगी बन रहे हैं।

READ MORE : ‘औरंगजेब ने चार लाख मंदिरों को तोड़कर बनवाई थी मस्जिद’ – मंत्री रघुराज

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

सनातन कुंभ के इस पावन अवसर पर प्रतापगढ़ जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम गुप्ता जी, आर एस एस के विभाग प्रचारक प्रवेश जी, वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल जी, राजेश बहादुर सिंह गोकुल गोकुल पेट्रोल पंप, पवन सिंह जी, मॉडल साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश शुक्ला जी आदि विशिष्ट जनों की सादर उपस्थिति रहीकार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक मृत्युंजय सिंह ने की।

Share This Article
Exit mobile version