कहीं घना कोहरा,तो कहीं ओलावृष्टि की संभावना, देश के अलग-अलग राज्यों में क्या है मौसम का हाल?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। कहीं घने कोहरे की चादर , तो कही ओला वृष्टि। जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। कई राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

read more: पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएं…

IMD ने दी कोहरे की चेतावनी

वहीं आपको बता दे कि पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। IMD का कहना है कि 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में धुंध का कहर जारी रहेगा। इस दौरान तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इसी के साथ आज सुबह घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है।

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली-NCR का एक्यूआई कई इलाकों में 500 के पार पहुंच चुका है। फिलहाल हवा का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

कैसा रहेगा यूपी में मौसम?

यूपी की बात करें तो यूपी में मौसम विभाग के मुताबिक, अलग-अलग हिस्सों में 24 दिसंबर को घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भी अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है।

इन राज्यों में 6-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया

आईएमडी का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर पश्चिम राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 6-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

read more: New Year पर देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें..

Share This Article
Exit mobile version