कम नहीं हो रहे डेंगू मरीज, 38 नए मरीजों में पुष्टि..

Mona Jha
By Mona Jha

Lucknow  संवाददाता –  Mohd kaleem

Lucknow। डेंगू मरीजों की तादाद में कोई कमी नहीं आयी है। 38 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें सर्वाधिक चिनहट व इन्दिरानगर में पांच-पांच लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि चिनहट व इन्दिरानगर के पांच-पांच लोगों मेें डेंगू की पुष्टि हुई है। एनके रोड व सिल्वर जुबली के चार-चार जबकि ऐशबाग, अलीगंज, मोहनलालगंज, रेडक्रास व टूडियागंज के तीन-तीन मरीज डेंगू की चपेट में आए। इसी तरह चन्दरनगर व काकोरी में दो-दो तथा गोसाईगंज के एम मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।

Read more : सर्राफा व्यापारी लूट घटना का पुलिस ने किया खुलासा, अन्तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

Read more : प्रमोद हत्याकांड में चौकी इंचार्ज सस्पेंड, कोतवाल पर बैठी जांच

आस-पास फागिंग का कराया गया..

डेगू पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए सीएमओ एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मशकगंज ढाल रकाबगंज पुल, राजाजीपुरम रानी लक्ष्मी बाई हास्पिटल, निशी हास्पिटल जानकीपुरम सेक्टर-एफ, एसबीआई बैक सतरिख रोड सराय शेख, अर्जुननगर गुरूद्वारा पटेल नगर आलमबाग, चौक चैराहा, हिम स्टेट पार्ट-1 देवा नौबस्ता आजाद मार्केट व अवध शिल्प ग्राम शहीद पथ के आस-पास फागिंग का कराया गया।

Read more : रावण वध से पहले ही भाई कुंभकरण हुआ चोरी…

आरोग्य मेले में 5433 लोगों को मिला इलाज..

सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 5433 लोगों को इलाज मिला। इसमें 2135 पुरुष, 2453 महिलायें और 845 बच्चे शामिल हैं । इस दौरान 2154 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बने। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने दी।

Read more : गोसाईगंज में पानी टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत…

सीएमओ ने बताया कि..

आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम बचाव और उपचार की जानकारी और मुहैया कराई गई। कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लोगों को बताया गया और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए गए थे।

इसके अलावा ओपीडी के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और रेफर की सुविधाएं प्रदान की गई।इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) ने भी अपना स्टाल लगाया था।

Share This Article
Exit mobile version