मुजफ्फरपुर में तेजी से पाऊं पसार रहा डेंगू..

Mona Jha
By Mona Jha

मुजफ्फरपुर : संवाददाता Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : राज्य भर में तेजी से पाव पसार रहे डेंगू ने मुजफ्फरपुर जिला में भी तेजी से दस्तक दी है जिले में महज ही एक दिन में 10 केस की पुष्टि के बाद से जिले में यह आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है। जिसके बाद सभी पीएचसी में डेडीकेटेड वार्ड रिजर्व रखा गया है और दवाओ के छिड़काव के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए हैं। इसके साथ ही एसकेएमसीएच में प्लेटलेट्स का इंतजाम कर दिया गया है।इस मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दिया।

वार्ड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया

बताया जा रहा है कि इनमें से एसकेएमसीएच में 5 इलाजरत हैं और मरीजों में तीन मुजफ्फरपुर जिले के एक सीतामढ़ी व एक पूर्वी चंपारण के बताए गए हैं। इसके अलावा जिले के मोतीपुर क्षेत्र बोचहां और मुशहरी क्षेत्र में भी मरीज मिले हैं। जिसके बाद सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सभी PHC सीएचसी में अलग से डेंगू के वार्ड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। वही जिले में डेंगू वायरस मामले में बाहर से आने वाले मरीज पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Read more : तीन देशी कट्टा चार कारतूस के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

दवाओ के छिड़काव करने का निर्देश

सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया की डेंगू को लेकर हमलोग ने अपनी तैयारी को पूरा कर लिया है ।और इस को लेकर सभी पीएचसी में डेंगू वार्ड मेडिकल कॉलेज के साथ जिला सदर अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है। और साथ ही मरीज की निगरानी रखी जाने के लिए अलग से टीम को बनाया गया है। साथ ही प्रभावित वार्ड में दवाओ के छिड़काव किया जाने के लिए निर्देश दिए गए और मरीज की दवाओ को उपलब्धता को सुनिश्चित कराया गया है। हमलोग डेंगू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Share This Article
Exit mobile version