मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर AMU में पूर्व छात्रों का प्रदर्शन संसद में कानून पारित करने की उठाई मांग

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Mob Lynching

Aligarh Muslim University News: देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर आए दिन सोशल मीडिया और अखबार के पन्नों में खबरें देखी जाती हैं मॉब लिंचिंग के खिलाफ अब तक सख्त कानून ना बन पाने की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने आम जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।छात्रों के साथ जुटे लोगों का कहना है कि,जिस तरह से मुसलमानों की हर रोज हत्या होने की खबरें आ रही हैं उसको देखते हुए देश में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सरकार को सख्त कानून बनाने की जरुरुत है।

Read More:Haryana Election: कांग्रेस-आप गठबंधन पर हरियाणा में मची हलचल, राहुल गांधी ने नेताओं से मांगी ये राय

मॉब लिंचिंग के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन

अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के खिलाफ जुटे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि,देश में कोई सख्त कानून ना होने के कारण मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें आज दर्जनों की तादाद में जनता के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ के उपाध्यक्ष जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है उस पत्र में मांग की गई है कि,जिस तरह से सिर्फ मुसलमान को मॉब लिंचिग का शिकार बनाया जा रहा है इस पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है।

Read More:UP Armed Military Ceremonies: सशस्त्र सैन्य समारोह में बोले सीएम योगी-‘हमारे वीर जवान जनमानस के राष्ट्र नायक हैं’

संसद में कानून पारित करने की मांग

प्रदर्शन में जुटे छात्रों ने इस मामले को को सदन में भी उठाने की मांग की और सांसदों से अपील की है देश में जल्द से जल्द मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून  बनाया जाए इससे अराजकता फैल रही है प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा,जिस तरह से हर रोज घटनाएं सामने आ रही है सिर्फ उसमें मुसलमान ही दोषी ठहराए जाते हैं इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर एक पत्र देश के प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है।

Read More:Uttar Pradesh में हुई BJP के सदस्यता अभियान की शुरुआत, CM योगी को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा पत्र

इस पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने बताया कि,उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक पत्र जिलाधिकारी अलीगढ़ के नाम से भेजा गया है इसमें उनके द्वारा मॉब लिंचिंग को लेकर तत्काल कानून बनाने की मांग रखी गई है साथ ही देश में फैल रही मुसलमानों के खिलाफ अराजकता पर रोक लगाने की उनके द्वारा मांग की है।पत्र उन्होंने एसीएम अलीगढ़ को सौपा है पत्र के माध्यम से उनके द्वारा सांसदों से सदन में इस कानून को पारित करने की भी मांग की गई है जिससे मुसलमानों के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाई जाए।नदीम अंसारी का कहना है गंगा जमुनी तहजीब के देश में अराजकता में फैलती नजर  आ रही है इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

Share This Article
Exit mobile version