Bahraich Sc Certificate जारी कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी…

Mona Jha
By Mona Jha

Bahraich  संवावददाता : रफीक उल्ला खान

Bahraich : बहराइच जिले के धनगर समाज के लोगों ने बुधवार को शहर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद समाज के लोगों की सभा कलेक्ट्रेट में शुरू हुई। सभी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी किसी भी जनपद में एससी का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर (पाल) की अगुवाई में बुधवार को जिले भर के धनगर समाज के लोग शहर के गेंदघर मैदान में एकत्रित हुए।

READ more :Motihari में रुकने का नाम नहीं ले रहा गोलीबारी की घटनाएं..

READ more :पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओ को किया जागरूक..

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि..

यहां से सभी ने जुलूस मार्च निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासनादेश जारी कर दिया है। इसके बाद भी प्रदेश के किसी भी तहसीलदार द्वारा एससी का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। जिसके चलते सभी सभी सड़क पर उतरे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच से पूरे प्रदेश के तहसीलदारों को संदेश भेजा जाएगा। मंडल अध्यक्ष शिव नंदन धनगर ने कहा कि सरकार के आदेश की अवहेलना अधिकारी कर रहे हैं।

READ more :Bihar News: आरा में दमाद की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया…

सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल रहे..

जिलाध्यक्ष बाल गोविंद धनगर ने कहा कि तहसीलदार पाल बिरादरी के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते समाज के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री उमेश कुमार धनगर ने कहा कि जब तक एससी का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा, तब तक सभी का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी योगदीप नारायन, राजितराम धनगर, दिनेश, सुग्रीव, सरपंच, कन्हैया लाल, विजय बहादुर, लल्लू प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल रहे।

Share This Article
Exit mobile version