पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन..

Mona Jha
By Mona Jha

Lucknow संवावददाता :मोहम्मद कलीम

लखनऊ। मोहनलालगंज के अतरौली गांव में बीते सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मृतक मासूम शिवानी का मगंलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव ननिहाल स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। नाराज परिजनो व ग्रामीणों ने दोबारा मासूम के शव को अतरौली-गोसाईगंज सड़क मार्ग पर रखकर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने समेत मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Read more : CM से मिलने जा रही डायल 112 महिला कर्मियों को पुलिस ने जबरन पकड़ा..

रो-रो कर बुरा हाल हुआ..

प्रदर्शन की सूचना पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य व चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनो को समझाते हुये तत्काल निजी खर्च पर स्पीड ब्रेकर सभी अधे मोड़ों पर लगवाये जाने समेत ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन देकर आक्रोशित परिजनो को शांत कराया। तब जाकर माने परिजनो मासूम के शव को सड़क से उठाकर अन्तिम संस्कार के लिये लेकर गयें। मां पिंकी बेटी के शव से लिपटकर बिलख पड़ी और बेहोश हो गयी तो वहीं बहनो व नानी का भी रो-रो कर बुरा हाल था।

Read more : MP के शराबी चूहे , दर्जनों बोतलें गटके, एक की हुई गिरफ्तारी..

मुआवजे की मांग को लेकर डेढ घंटे तक प्रदर्शन किया..

मोहनलालगंज के अतरौली गांव में सड़क पार कर दुकान पर सामान लेने जा रही पांच वर्षीय मासूम शिवानी को बीते सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था। दुर्घटना में मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद नाराज परिजनो व ग्रामीणों ने अतरौली-गोसाईगंज मार्ग जाम कर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने समेत मुआवजे की मांग को लेकर डेढ घंटे तक प्रदर्शन किया था।

सुविचार Shorts :  आपकी Value हमेशा वही रहेगी जो पहले थी आपके पास   @PrimeTV

ट्रक समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज..

एसीपी नितिन सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया था लेकिन आक्रोशित परिजन मांगो को माने जाने के बाद ही प्रदर्शन समाप्त करने पर अड़े थे। सूचना के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय ने मौके पर पहुंचकर खुद के खर्च पर सभी अंधे मोड़ो पर स्पीड ब्रेकर व धीमी गति से वाहन निकालने का रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाये जाने समेत ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन दिया था.तब जाकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणो ने पुलिस को मासूम का शव मौके से उठाने दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था।पुलिस ने पीडि़त मां पिंकी की तहरीर पर ट्रक समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया था।

Share This Article
Exit mobile version