डीटीपी विभाग द्वारा अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

फरीदाबाद संवाददाता- MANOJ

फरीदाबाद: फरीदाबाद हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा पक्की की गई सभी कॉलोनी के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 2022 के बाद अब पूरे हरियाणा में एक भी अवैध कॉलोनी पनपने नहीं दी जाएगी। इसी के चलते आज फरीदाबाद डीटीपी विभाग की तरफ से केली बाईपास के पास अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

इस मौके पर डीटीपी विभाग के अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महीने में छह जगह तोड़फोड़ की कार्रवाई की जानी है, साथ ही फरीदाबाद के अंदर सभी अवैध कॉलोनीयों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा।।

अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजर फरीदाबाद के केली बाईपास के पास अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग का है जहां पर आज टीटी विभाग की तरफ से तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया और सभी अवैध इंडस्ट्रियल प्लॉट को जमीदोज कर दिया गया। इस मौके भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा तो वही इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए स्पेशल चंडीगढ़ से अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, ताकि तोड़फोड़ की कार्रवाई में कोई कोताही ना हो।

वही डीटीपी विभाग के अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है साथ ही पूरे जिले भर में सभी अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई समय-समय पर की जाएगी किसी भी अवैध प्लाटिंग को 2022 के बाद पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 6 जगह पर तोड़फोड़ की जानी है जिसमें आज पहली कार्रवाई की गई है ।

Read More: हरदोई के बीजेपी जिला अध्यक्ष बने अजीत सिंह बब्बन, जोरदार हुआ स्वागत

सरकार ने 450 कॉलोनीयो को वैध किया

आपको बता दे 2 सितंबर को मुख्यमंत्री फरीदाबाद आए थे उसे समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए अवैध कॉलोनी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा था कि पिछले दिनों सरकार ने 450 कॉलोनीयो को वैध किया है और प्रदेश की 1800 सौ कालोनियां भी चिन्हित की गई हैं जो कई वर्ष पहले बन चुxकी हैं उनके बारे में भी सोचा जा रहा है क्योंकि ज्यादातर गरीब लोगों के मकान बने होते हैं और उन्हें तोड़ना संभव नहीं है।

सीएम ने कहा कि अब एग्रीकल्चर लैंड की एक एकड़ से कम भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो सकती ऐसा प्रावधान लाया गया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर आपको कहीं भी अवैध कालोनी काटने की शिकायत मिलती है तो उसकी सूचना हमारे मंत्रियों विधायकों और अधिकारियों को दें उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी ।

Share This Article
Exit mobile version