युवाओं की मांग का हुआ असर,सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा में दी छूट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार ने राहत भरी खबर दी है। योगी सरकार ने युवाओं की मांग को स्वीकारते हुए पुलिस भर्ती में युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है। सपा, रालोद, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने युवाओं को आयु सीमा में छूट की मांग रखी थी। जिसको सीएम योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

Read more: नए साल से पहले लोगों में कोरोना का खौफ! यूपी के इस जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव

आयु सीमा में तीन साल की छूट का एलान

यूपी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए युवाओं की मांग को मंजूर किया है। अब सभी वर्गों के लिए भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का एलान कर दिया गया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के मांध्यम से खुद ही इस बात की जानकारी दी है।

युवाओं की लगातार मांग का हुआ असर

आपको बता दे कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन बुधवार 27 दिसंबर से शुरू हो रहे थे। एसपी, आरएलडी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने युवाओं को आयु सीमा में छूट की मांग रखी थी। वहीं सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X और फेसबुक के जरिए भी युवा आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का एलान आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का एलान थे। युवाओं का सबसे बड़ा तर्क यही था कि 2018 में आखिरी भर्ती के वक्त उनमें से ज्यादातर युवा अंडर एज थे। अब पांच साल बाद भर्ती में ओवरएज हो गए हैं। यह उनके साथ नाइंसाफी है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

read more: अगर आपके फोन की भी बैटरी जल्दी खत्म होती है,तो इन टिप्स को फॉलों करें

अब युवाओं को मिलेगी 3 साल की छूट

यूपी पुलिस भर्ती में अभी तक पुरुष वर्ग के अभ्‍यर्थियों की आयु 18 साल से 22 वर्ष तक रखी गई थी। महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा तय थी। वहीं इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। लेकिन अब 3 साल की छूट का ऐलान कर दिया गया है।

जानें उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

जिसके मुताबिक अब 18 से 25 साल तक आयु सीमा के युवा भी आवेदन कर सकेंगे। UPPRPB ने युवाओं को भर्ती के लिए हेल्पलाइन जारी की है। इसके लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। अभी तक की अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अधिकतम 22 साल तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल थी।

read more: पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाए जाने को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Share This Article
Exit mobile version