Delhi Waqf Board Case: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर केंद्रीय एजेंसियों ईडी और सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है जिसको लेकर आप और बीजेपी में सियासत भी जारी है।आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर आप बीजेपी पर हमलावर है गिरफ्तारी के विरोध में आज आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
Read More:UP: मायावती ने सरकार को दी नसीहत, कहा- ‘महापुरुषों के मामले में राजनीति करना ठीक नहीं’
अमानतुल्लाह खान की कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें बीच में रोक लिया।आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि,केंद्र सरकार झूठे आरोपों में फंसाकर विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है इससे पहले भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया,संजय सिंह और अब अमानतुल्लाह खान के ऊपर झूठे आरोप लगाकर जेल में डाल दिया है।
वक्फ बोर्ड घोटाले मामले हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि,दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है।इससे पहले ईडी ने कोर्ट से अमानतुल्लाह खान की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी हालांकि कोर्ट ने आज उनकी रिमांड को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।अमानतुल्लाह खान के ऊपर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है जिसमें ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की है।
वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते पद का दुरुपयोग करने का आरोप
ईडी ने आप विधायक अमानततुल्लाह खान को 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया था,जहां ईडी ने 10 दिन की और पुलिस हिरासत मांगी।प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के वक्फ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के घर छापेमारी की थी कई घंटों की छापेमारी के बाद जांच एजेंसी उन्हें अपने साथ ले गई और फिर गिरफ्तार कर लिया।उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने और अपने करीबियों की नियुक्तियां करने का आरोप है।
दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्ला खान को 2016-2021 तक दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई अनियमितताओं के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।