दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

राजधानी में शनिवार से बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। दिल्ली, हिमाचल, पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा। 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक सामान्य से तीन डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिल्ली, हिमाचल, पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा। 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई। वहीं आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने के आसार हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों में कहीं भारी बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, तो कहीं आसमानी बिजली जानलेवा साबित हो रही है। वहीं एमसीडी के पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने बारिश से उत्पन्न समस्या को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

इससे पहले 1982 में हुई थी इतनी बारिश…

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह से जारी बरसात ने दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिमी वर्षा दर्ज की गई।वर्ष 1982 के बाद यह 24 घंटे की सबसे ज्यादा बरसात है। इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी।

नोएडा में बारिश से जलभराव की स्थिति…

औद्योगिक नगरी में रविवार से तेज वर्षा हो रही है। लगातार दूसरे दिन सुबह के समय तेज वर्षा जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे घरों से बाहर जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रविवार होने के कारण राहत की बात यह है कि सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम है। लेकिन शहर के निचले हिस्से में पानी रुकने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश के आसार…

आईएमडी ने बताया कि 9 जुलाई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. ईएमडी ने कहा, 9-10 जुलाई के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है।

Read more: बॉलीवुड के बादशाह को नहीं आती एक्टिंग…

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

इन राज्यों में तेज बारिश होगी:

मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरण, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र।

इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा:

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

यूपी में आसमान से गिरी बिजली…

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version