Delhi मानसून की पहली बारिश से राहत लेकिन मुसीबतें बढ़ीं,IGI एयरपोर्ट पर गिरी छत,3 लोग घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
IGI एयरपोर्ट पर गिरी छत

Delhi News: दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में शुक्रवार तड़के हुई प्री मानसून की पहली बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी. तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-1 की छत गिर गई, जिससे कई गाड़ियां चपेट में आ गई. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति फंस गया है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हमें छत गिरने की सूचना मिली थी और तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

Read More: Bareilly गैंगवार का मुख्य आरोपी राजीव राणा ने किया सरेंडर,ढहाया गया होटल..

टर्मिनल की भारी छत गिरी

बताते चले कि इस हादसे की तस्वीरों में टर्मिनल की भारी छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई दिखाई दे रही है. कार में बैठे लोगों को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.शुक्रवार तड़के अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. नोएडा, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई. जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली, वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी टूट गए.

सड़कों पर भरा पानी..वाहन चालकों को हो रही परेशानी

नोएडा में कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो गई, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सेक्टर-95 में सड़क पर भारी पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई और कई वाहन खराब हो गए. मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 28 जून को भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना थी. IMD के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Read More: कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा का विवादित बयान, कहा-ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

आपको बता दे कि नोएडा में भी 28 जून से 2 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD (India Meteorological Department) के अनुसार, इस हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

दिल्ली में मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच प्रवेश करता है. पिछले साल यह 26 जून को आया था, जबकि 2022 में पहली मानसून बारिश 30 जून को दर्ज की गई थी. इस बार मानसून 29 से 30 जून के आसपास आने की संभावना है, जिसके बाद दिल्ली में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में मॉनसून की उत्तरी सीमा देश के बड़े हिस्से को कवर करेगी और राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेगी. पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मानसून समय से थोड़ा पहले आ सकता है.

Read More: घूमने जाएं अगर आध्यात्मिक नगरी काशी तो इन स्वादिष्ट व्यंजनों को चखना ना भूलें…

Share This Article
Exit mobile version