Delhi Weather: देश के कई राज्यों में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आई। जिसकी वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोड पर निकले वाहन चालकों ने इंडीकेटर लाइट जलाते हुए अपना सफर पूरा किया।
read more: नए साल से पहले लोगों में कोरोना का खौफ! यूपी के इस जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव
वाहन चलाना हुआ मुश्किल
राजधानी दिल्ली में धुंध की वजह से सड़क पर चल रहे वाहन जुगनुओं की तरह टिमटिमाते हुए नजर आ रहे थे। सड़क पर चल रहे वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, पालम एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, महिपालपुर, दिल्ली कैंट, घौला कुआं, बसंत कुंज, हौजखास, इंडिया गेट, चिराग दिल्ली, महरौली, ओखला, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज,मोती बाग, आरके पुरम, सरोजिनी नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साउथ एक्स, लाजपत नगर, आश्रम, डीएनडी, नोएडा, आनंद विहार, आईटीओ, मयूर विहार, अशोक नगर, राजघाट, प्रगति मैदान, इलाके में सड़क पर डिवाइडर तक नजर नहीं आ रहे थे। सड़क पर दोनों साइड का किनारा ठीक से नजर नहीं आने से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था।
IMD ने जारी की चेतावनी
घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली, गुरुग्राम,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में भारत मौसम विभाग ने आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से संभलकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। सड़कों पर आप वाहन चला रहें तो पूरी तरह से सावधानी बरतें।
read more: बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया..