Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi: आपने ऐसी बहुत सी खबरें सुनी होंगी जिसमें बेटा कभी अपने नशे की आदत के चलते परिवार के सदस्यों की हत्या कर देता है तो कभी प्रेम-प्रसंग के चलते ऐसी वारदातें सुनाई देती हैं लेकिन इस बीच दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने निकलकर आई है जिसने लोगों को दंग कर दिया है.ये मामला दक्षिण दिल्ली के देवली इलाके में रहने वाले गौरव सिंघल की निर्मम हत्या का है.जिसकी गुरुवार 7 मार्च को शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसकी कुदाल से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।दरअसल,गौरव की हत्या करने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बल्कि उसका पिता है.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक के पिता को हिरासत में लिया है.पुलिस की पूछताछ में मृतक गौरव के पिता ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है।

Read More: Ankit Saxena मर्डर केस में दोषियों को उम्रकैद की सजा,मां ने की फांसी देने की अपील

दोस्तों के साथ मिलकर की बेटे का हत्या

मृतक गौरव के पिता से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि,गौरव द्वारा किए गए अपमान के कारण उसके पिता ने हत्या कर दी.जिसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि,गांव वालों के सामने गौरव ने अपने पिता का अपमान किया था.6 मार्च को घर में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें गौरव भी मौजूद था तभी पड़ोस के एक युवक ने घर आकर गौरव से कहा कि,उनके पिता उसको बुला रहे हैं।

छोटे भाई पर भी गौरव की हत्या का संदेह

गौरव को जख्मी हालत में देख सिंघल परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने बताया कि,हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है.मृतक गौरव सिंघल की शादी गुरुवार को होने वाली थी.दिल्ली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स शवगृह में रखवा दिया है.इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।फिलहाल, पुलिस मृतक के पिता से पूछताछ कर रही है.यहां आपको बता दें कि,इस मामले में पुलिस ने मृतक गौरव सिंघल के छोटे भाई और एक रिश्तेदार को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

घर के सदस्यों का सामने आया बयान

जिम ट्रेनर गौरव की हत्या के बाद उनके चाचा जवार ने कहा कि,हमें परिवार की ओर से किसी भी तरह की साजिश का संदेह नहीं है.परिवार के एक अन्य सदस्य जयप्रकाश सिंघल ने कहा उसे किसने मारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.हमने कोई चीख नहीं सुनी, क्योंकि घर के पास ढोल बज रहा था.दिल्ली पुलिस को मामले की ठीक से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

Read More: घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद राजभर,ऐलान के बाद जताया BJP नेतृत्व का आभार

Share This Article
Exit mobile version