Delhi School Bomb Threats: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी को लेकर आज 18 जुलाई को एक बार फिर धमकी देखने को मिली। बता दें कि अब तक टोटल 3 स्कूलों को ये धमकी मिल चुकी है। जिसमें सबसे पहले रोहिणी सेक्टर 3 में स्थित अभिनय पब्लिक स्कूल, उसके बाद पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल अब इसके बाद रोहिणी सेक्टर 24 सोवरन स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। जिसके बाद दमकल विभाग के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की गाड़िया भी वहां पहुंच गई और जांच में लगी हुई हैं।
इसके अलावा बीते दिन यानी बुधवार की बात करें तो इस दिन भी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल के साथ अन्य और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सब मिलाकर 10 धमकी वालें ई-मेल मिले। जिससे की लोगों में दहशत का भाव भी देखा जा रहा है।
इससे पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां…
आपको बता दें कि, इसी साल 2025 को फरवरी महीनें में भी 7 तारीख को पूर्वी दिल्ली फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल में भी ऐसा मामला देखने को मिला था। जिसे तलाश के बाद ये साबित हो गया था कि ये सिर्फ अफवाह है।
धमकी के बाद गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस…

गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है जिसके चलते बहुत से पुलिस मे काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है। और इसी के चलते अब वरिष्ट अधिकारियों का इस बारें में कहना है कि ये सभी धमकियां ‘एन्क्रिप्टेड नेटवर्क’ के जरिए भेजा जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के cyber विशेषज्ञों के अनुसार कि धमकी भेजने वाले वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क और डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि डार्क वेब का use अक्सर गूगल, बिग जैसे सर्च इंजिन से दिखाई पड़ते हैं।
Read more: Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में बारिश का इंतजार, यूपी-हरियाणा में राहत की फुहारें
अधिकारी का बयान जारी…

इसके साथ ही एक अधिकारी का कहना है कि, ‘‘डार्क वेब का पता लगाना, शीशों से भरे कमरे में परछाईं का पीछा करने जैसा है. जैसे ही आप सभी को लगता है कि कोई सुराग मिल गया है, वह गुमनामी की एक और परत के पीछे गुम हो जाता है.’’