दिल्ली पुलिस ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमले के मामले में दर्ज की FIR

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
दिल्ली पुलिस ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमले के मामले में दर्ज की FIR

AIMIM chief Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर नारेबाजी करने और काली स्याही फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. इस घटना को लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 506, 153A और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोगों ने ओवैसी के आवास पर हंगामा किया और काली स्याही फेंकी.

Read More: T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज,India vs South Africa में कौन रचेगा इतिहास?

ओवैसी के घर पर हमला

पुलिस के अनुसार, घटना में पांच लोग शामिल थे जिन्होंने ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास, 34 अशोक रोड, पर इजरायल के समर्थन वाले पोस्टर चिपकाए और काली स्याही फेंकी. इन पोस्टरों में लिखा था, ‘भारत माता की जय, मैं इजरायल के साथ हूं और ओवैसी को निलंबित किया जाना चाहिए.’ इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि देश के युवाओं को उस नेता के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलता.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टरों को हटा दिया. हालांकि, हमलावर तब तक वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read More:UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

ओवैसी ने ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाए थे

आपको बता दे कि ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ लेते समय ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाए थे, जिस पर कई सांसदों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कुछ अज्ञात बदमाशों ने आज मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो वे बेबस बनकर खड़े रहे.’

ओवैसी ने गृह मंत्री पर साधा था निशाना

घर पर हुए हमले को लेकर ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके होते हुए ऐसा हो रहा है. कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से कहना चाहता हूं, इससे मुझे डर नहीं लगता. सावरकर जैसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना.’

Read More: Moradabad में भारी बारिश की के कारण जल भराव की स्थिति, नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Share This Article
Exit mobile version