Delhi police को मिली बड़ी सफलता! अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Delhi Police

Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद (more than 500 kg of drugs seized) की है, जिसकी अनुमानित कीमत 2,000 करोड़ रुपये (worth rs 2000 crore) से अधिक है। यह ड्रग्स की खेप राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

Read more: Lucknow News: सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद छोटे इमामबाड़ा में हुई मजलिस, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

चार आरोपी हुए गिरफ्तार

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोकीन की यह बड़ी मात्रा आखिरकार दिल्ली में कैसे पहुंची। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क किस-किस के साथ जुड़ा हुआ है।

Read more: Bihar Politics: बिहार की राजनीति में Prashant Kishor की पार्टी ‘जन सुराज’ का हुआ आगाज, गांधी जयंती पर किया ऐलान

नार्को टेरर एंगल पर होगी जांच

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान नार्को टेरर (Narco terror) के एंगल पर भी तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की गतिविधियों का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है ताकि इस तरह की और बड़ी तस्करी को रोका जा सके।

Read more: Lucknow Crime: डिलीवरी बॉय हत्या मामले में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, Flipkart कंपनी में ही काम करता था कातिल

छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपी

यह कार्रवाई दक्षिणी दिल्ली में की गई, जहां स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य न केवल तस्करों को पकड़ना है, बल्कि ड्रग्स के नेटवर्क को समाप्त करना भी है।

Read more: Indians in Israel: भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, ईरान के इजरायल पर हमले के बाद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

पहले भी पुलिस ने किया था एक गिरोह का खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया था। इस कार्रवाई में ड्रग फैक्ट्री के मालिक सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनके पास से 1 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये नकद और ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की थी।

Read more: Lucknow: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई! आय से अधिक के संपत्ति के मामले में CNDS अफसरों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी

आगे की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले समय में और भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है, ताकि दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। यह बरामदगी ना केवल पुलिस के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण सफलता है, जो ड्रग्स के नकारात्मक प्रभावों को रोकने में मदद करेगी।

Read more; Bihar: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का बड़ा बयान, ‘आरक्षण से खिलवाड़ हुआ तो मंत्री पद छोड़ दूंगा’

Share This Article
Exit mobile version