Panchayat 3 Review: 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जारी हुए ‘पंचायत 3’ के नए सीजन में जितेन्द्र कुमार और नीना गुप्ता की एक्टिंग पर दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.दर्शकों की संतुष्टिपूर्ण प्रतिक्रियाओं के बाद हाल ही में दिल्ली पुलिस ने भी कुछ सीन की उपस्थिति की सराहना की है।
Read More:तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का पहला रिएक्शन….
पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रकाशित हो चुका है.इस सीरीज में जितेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता लोगों को फुरेला गांव की ‘पंचायत’ की राजनीति का सच दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे सीजन में विधायक और सचिव-प्रधान के बीच हुए झगड़े के अलावा दीपक कुमार मिश्रा ने अपने बेटे की मौत के दुख को अत्यंत संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है।
Read More:टी-20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले का खतरा,ISIS ने जारी की धमकी
पंचायत 3′ में एक ऐसा सीन है जिसने दिल्ली पुलिस को भी प्रशंसा करने के लिए मजबूर कर दिया है.जिसके बाद दिल्ली पुलिस सचिव जी की प्रशंसा करते हुए नहीं थकी।
पंचायत 3 के किस सीन ने बनाया दिल्ली पुलिस को फैन
‘पंचायत 3’ का पूरा सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आया है लेकिन एक सीन ऐसा है जिसने दिल्ली पुलिस को भी हैरान कर दिया है.सीरीज में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जहां एक बूढ़ी दादी की गैस की दवा खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ जाती है. सचिव जी तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त करते हैं।
Read More:आसमान से बरस रही आग की चपेट में आकर एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों की मौत
जहां वो सवारी की व्यवस्था करते समय पहले ड्राइवर से पूछते हैं जिन्होंने शराब पी रखी होती है.फिर उन्होंने उप प्रधान से पूछा, जिन्होंने पूरी बोतल शराब पी रखी होती है. इस घटना के बाद, वो उन्हें गाड़ी नहीं चलाने देते और खुद ही अम्मा को अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी चलाते हैं.’पंचायत 3′ के इस सीन ने दिल्ली पुलिस को भी सचिव जी की सराहना करने पर मजबूर कर दिया।
Read More:आखिरी चरण तय करेगा सत्ता की कुर्सी,जानें किसका पलड़ा भारी..
दिल्ली पुलिस ने सचिव जी की तारीफ में किया ट्वीट
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिर्फ उतने ही सीन का क्लिप शेयर किया और लिखा, “शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए.”. इसी के साथ ही उन्होंने ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ और पंचायत सीजन 3 को भी अपनी पोस्ट में टैग किया। पंचायत 3 में जितेन्द्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है जो ‘फुरेला’ गाँव में सचिव के रूप में काम करते हैं.उनकी पोस्टिंग के बाद धीरे-धीरे वे प्रधान से लेकर उप प्रधान और विकास तक के साथ घनिष्ठ मित्रता की बुंदेली बना लेते हैं और रिंकी के साथ भी उनके संबंध बढ़ते जाते हैं।