Delhi: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे अभियान के दौरान इस साल कुल 242 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें डीपोर्ट किया गया है। ये अभियान बुधवार को भी जारी है।राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। दिल्ली की बाहरी जिले की पुलिस ने बुधवार को सुबह 92 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया है।
Read More:Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर.. लू के साथ 44 डिग्री पार तापमान, नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन
इस साल अब तक आउटर दिल्ली जिले से इस अभियान के दौरान कुल 242 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें डीपोर्ट किया गया है जो एक बड़ा अंकड़ा है। आज बाहरी जिले की पुलिस ने जिन 92 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया है, उनमें 22 महिलाएं, 31 पुरुष और 39 बच्चे शामिल है।
2024 में हुई घुसपैठियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत
पुलिस से बचने के लिए कुछ बांग्लादेशी ट्रेन पकड़ कर भागने की फिराक में थे लेकिन उन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आपको बता दें कि,2024 में इस अभियान की शुरुआत हुई थी,जिसके बाद से हर जिले से बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हो रही है। वहीं मंगलवार को नार्थ वेस्ट जिले की पुलिस ने भी 66 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था।
बीजेपी के सत्ता में आते ही तेज हुई कार्रवाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाने और बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठी झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।ये बांग्लादेशी नागरिक गैरकानूनी तरीके से वजीरपुर और नई सब्जी मंडी इलाके में अपना कार्यक्रम चला रहे थे।पकड़े गए घुसपैठियों में पुरुष,महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि,अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठी अवैध रुप से रह रहे थे दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि,अवैध घुसपैठी किसी तरह का अपने पास कोई पहचान पत्र और मोबाइल फोन नहीं रखते थे।पुलिस ने इन घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनके बारे में अहम जानकारी पहले से जुटा ली थी
डोर टू डोर जाकर चलाया तलाशी अभियान
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने डोर टू डोर जाकर तलाशी और पूछताछ अभियान चलाया जिसके बाद अवैध रुप से रह रहे इन बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।दिल्ली पुलिस के मुताबिक अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह अभियान उत्तर-पश्चिमी जिले में अवैध रुप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चलाया गया था।