Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बंद कमरे चार लोगों की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस चार लोगों की मौत कैसे हुआ इसकी गहन जांच कर रही है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि घर में मिले चार शव में से दो सगे भाई का है।
तीन शव बरामद किए गए
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को वलसावा डेयरी इलाके में रहने वाले जीशान नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि उसके दादा फोन नहीं उठा रहे हैं। पुलिस उसके बताए पते पर गई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर घर में घुसने पर पुलिस अधिकारियों ने देखा कि चारों युवक फर्श पर बेहोश पड़े थे। चारों युवकों को बाहर निकालकर अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। एक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है। वहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। तीन मृतकों में से दो के नाम पता चल गए हैं। उनके नाम इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन हैं। दूसरे का नाम पता नहीं चल पाया है, पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
वहीं हसीब नाम के युवक का अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस को शुरुआती तौर पर पता चला है कि ये चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे। वे एक ही कमरे में रहते थे। युवकों की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। इलाके में धुआं ही धुआं है। हालांकि, पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि 3 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि, मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Read More : Nehal Modi Arrested: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी गिरफ्तार, भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर की गई कार्रवाई