Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के स्कूलों व कॉलेजो को लेकर इन दिनों काफी समस्याएं देखी जा रही हैं। बीतें तीन दिनों से लगातार स्कूलों व कॉलेजों को उड़ाने की धमकी को लेकर अब पुलिस ने एक 12 साल के लड़के को गिरफ्त में लिया है।
जानकारी के अनुसार बच्चें ने ई-मेल इसलिए किया क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था. और ये संभव तभी संभव होता जब स्कूल क्लोज हो, इसी के चलते स्कूल बंद हो जाए इसलिए उसने ई-मेल को अंजाम दिया। ये काम वो अपने घर वालों की अनुपस्थति में करता था।
पुलिस ने बताया शरारत भरा ई-मेल है

पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि इस 12 साल के बच्चे ने ही बहुत से स्कूल को ये धमकी भरा मेल भेजा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ई-मेल के लिए जरूर कुछ और भी लोग शामिल हैं, उनकी तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है लेकिन इस ई-मेल को पढ़कर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये शरारत वाला ई-मेल बच्चों का ही हो सकता है। इसी बात को लेकर बच्चों के माता-पिता के सामने ही उनकी काउंसलिंग कराई गई,फिलहाल इस पर कोई भी एक्शन न लेने की बात कहीं गई है।
कई बार मिल चुके हैं स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी…
आपको बता दें कि, इससे पहले भी स्कूलों से जुड़े ऐसे मामले सामने आएं हैं जहां नाबालिकों ने धमकी को अंजाम दिया है लेकिन पहली बार इतनी कम उम्र के बच्चे ने ऐसा कारनामा किया है। अभी जल्दी में ही जनवरी महीनें में 12वीं कक्षा के बच्चें को इस मामले के चलते पकड़ा गया था, लेकिन पूछताछ ते बाद ये पता चला था कि सिर्फ परीक्षा से बचने के लिए ही उसने ये किया था।