Delhi News:तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत

Mona Jha
By Mona Jha
Delhi News
Delhi News

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां सोमवार तड़के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। वहीं इस दिल दहला देने वाले घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल ये मामले के बारें में बताते हुए पुलिस ने कहा कि सोमवार सुबह 4 बजकर 56 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली कि सीलमपुर की तरफ से आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ डिवाइडर पर चढ़ गया। फुटपाथ पर 5 लोग सो रहे थे। तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों पहचान की जा रही है। इसके अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनके नाम मुस्ताक और कमलेश है।

Read more : Mathura में गाय की बछिया से कुकर्म,युवक ने शराब के नशे में दिया इस घिनौनी वारदात को अंजाम

सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने कुचला

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने कहा कि शास्त्री पार्क इलाके में दुर्घटना के बारे में सुबह 4.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। सीलमपुर से आ रहा एक कैंटर ट्रक जो आयरन ब्रिज की ओर जा रहा था, सेंट्रल वर्ज पर चढ़ गया और फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने कहा कि पांच लोग सेंट्रल रोड वर्ज पर सो रहे थे। जिन्हें ट्रक ने कुचाल दिया है।

वहीं तीनों मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

Read more : Sanjay Roy के कपड़े, अंडरगारमेंट्स और सैंडल…लेडी डॉक्टर से हैवानियत की देंगे गवाही..

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने आगे कहा कि दुर्घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Read more : Mathura में गाय की बछिया से कुकर्म,युवक ने शराब के नशे में दिया इस घिनौनी वारदात को अंजाम

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version