Delhi-NCR weather:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मई की तपती गर्मी से झुलस रहे लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज आंधी की संभावना है।
प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ती तेज हवाएं
IMD के अनुसार, दिल्ली में इस समय 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और आसमान में बिजली भी चमक रही है। राजधानी के कई इलाकों में पहले ही हल्की बूंदाबांदी हो चुकी है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर का तापमान
हालांकि आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 14 से 16 मई तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान भी 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यह सामान्य तापमान से 2 से 4 डिग्री अधिक हो सकता है, जिससे गर्मी का असर बना रहेगा।
बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
16 मई को फिर से गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो कि कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच इस बदले हुए मौसम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। दिन के समय तापमान बढ़ने के बावजूद शाम के वक्त आंधी और बारिश लोगों को ठंडक पहुंचा सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने, बिजली कटने या ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग मौसम के हालात को देखते हुए सतर्कता बरतें और बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने से बचें।