दिल्ली-एनसीआर को लगा महंगाई का झटका…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी वाहन मालिकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। बता दे कि आईजीएल की तरफ से तीन हफ्ते में लगातार दूसरी बार सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रत‍ि क‍िलो का इजाफा क‍िया गया है।

CNG Price: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार को द‍िल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट में 1 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की बढ़ोतरी कर दी है। सीएनजी की नई कीमतें आज (14 दिसंबर 2023) से लागू हो गई हैं। बता दे कि तीन हफ्ते पहले भी 23 नवंबर को आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमत में इजाफा क‍िया गया था।

दिल्ली में CNG की नई कीमत…

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक, अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों को CNG के लिए 1 रुपये प्रति किलो ज्यादा दाम चुकाना पड़ेगा। रेट बढ़ने के बाद दिल्ली-NCR में अब CNG का नया रेट 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम होगा।

Rrad more: स्मृति ईरानी ने किया ऐलान, पेड लीव नीति की जरूरत नहीं…

जुलाई में कम हुए थे CNG के दाम…

CNG Price में लगातार बढ़ोतरी के बीच बीते जुलाई महीने में सरकार ने राहत देने के लिए सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था। इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि CNG-PNG Price की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर 2022 में कमेटी बनाई थी।

नवंबर में बढ़े थे दाम…

दिल्ली-एनसीआर में इससे पहले बीते 23 नवंबर को सीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया था। इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वहीं नोएडा में सीएनजी के दाम 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे।

Share This Article
Exit mobile version