Delhi Rains Death: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मुआवजे के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से मृतकों की पहचान करें और उन्हें जीएनसीटीडी की ओर से तत्काल मुआवजा प्रदान करें.
Read More: बंगाल में बीच सड़क महिला की बेरहमी से पिटाई,BJP-लेफ्ट का हल्ला बोल
आतिशी ने पोस्ट जारी कर क्या कहा ?
आतिशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी की भारी बारिश के बाद कई मौतें हुई हैं। जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. निर्देश दिए गए हैं कि यह मुआवजा शोक संतप्त परिवारों तक तेजी से पहुंचे.”
Read More: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 से लिया संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
हादसों का विवरण
सिरसपुर अंडरपास
दो बच्चों की मौत शनिवार को सिरसपुर अंडरपास में हुई. वे बारिश के पानी में नहाने गए थे और डूब गए. एक बच्चे की पहचान गोपाल पुत्र धर्मेंद्र निवासी सिरसपुर के रूप में हुई.
सरिता विहार अंडरपास
- एक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय कुमार चौधरी के रूप में हुई, जो स्कूटी से अपने घर जा रहे थे और अंडरपास में जलभराव के कारण डूब गए.
वसंत विहार
- एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को शवों को बरामद किया.
उस्मानपुर यमुना खादर
- बारिश के बाद गड्ढे में जलभराव में नहाते समय दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कासिम (10) और सलमान (8) के रूप में हुई.
किराड़ी
- एक व्यक्ति की दुकान के बाहर लगे लोहे के पाइप को छूने से करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई.
आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1
- छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. प्रारंभिक जांच में भारी बारिश को हादसे का कारण बताया जा रहा है.
आपको बता दे कि दिल्ली सरकार ने इन दुखद घटनाओं के बाद सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ताकि वे इस कठिन समय में कुछ राहत पा सकें.
Read More: Delhi Metro में प्रेमी जोड़े की आपत्तिजनक हरकत का वीडियो हुआ वायरल