Delhi Crime: प्रॉपर्टी में हिस्सा न मिलने पर बेटे ने की पिता की हत्या ,हुआ गिरफ्ता

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi Crime: न्यू अशोक नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। शनिवार को हुए इस अपराध में, आरोपी बेटे ने अपने 72 वर्षीय पिता गौतम ठाकुर की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। गौतम ठाकुर, जो कि एमटीएनएल से सेवानिवृत्त थे, की हत्या के बाद आरोपी ने इसे लूटपाट का रूप देने की कोशिश की।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। न्यू अशोक नगर थाना ने हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी बेटे महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Read more : भारी तादाद में अमीर भारतीय छोड़ रहे भारत!Congress ने आंकड़ा जारी कर सरकार को घेरा

बेटे ने पिता की हत्या की

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे कंट्रोल रूम में महेश ठाकुर नाम के शख्स ने फोन करके पुलिस को जानकारी दी कि 2 लोग उसके घर में जबरन घुस आए और उसके पिता की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस की टीम जब न्यू अशोक नगर के घर में पहुंची तो उन्होंने देखा कि मकान की पहली मंजिल के कमरे के अंदर 70 साल के बुजुर्ग की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी. मृतक की पहचान गौतम ठाकुर के रूप में हुई।

गौतम ठाकुर कॉलर महेश के पिता थे।पुलिस के मुताबिक महेश ने बताया कि सुबह के वक्त उसे उसके पिता के कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी, जब वह पहुंचा तो उसने देखा कि 2 लोग उसके पिता पर चाकू से हमला कर रहे हैं, जब वह आया तो दोनों भागने लगे और उसके बाएं हाथ पर भी चाकू से वार किया, इसके बाद दोनों हमलावर भाग निकले।

Read more : Maharashtra:“राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद कर रही BJP”उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अब्दाली

पूछताछ में हुआ महेश

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। महेश पर संदेह तब गहराया जब उसने बार-बार अपने बयान बदले और किसी लूटपाट या अन्य सुराग का कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस ने महेश से सख्ती से पूछताछ की और आखिरकार उसने सच उगल दिया।पूछताछ में महेश ने खुलासा किया कि उसके पिता गौतम ठाकुर ने हाल ही में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और उसका बड़ा हिस्सा महेश के बड़े भाई को दे दिया था। महेश को यह भी पता चला कि उसके पिता उस मकान को भी बेचने वाले थे जिसमें वह रह रहा था,

लेकिन इसके बारे में उसे कुछ भी पता नहीं चलने दिया गया था। महेश ने कहा कि अपने परिवार की चिंता और संपत्ति के विवाद ने उसे इतना परेशान कर दिया कि उसने पिता की हत्या की साजिश रची।पुलिस ने महेश को कॉल के मात्र 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Exit mobile version