Delhi Coaching Centre: IAS बनने का सपना लेकर गयी थी दिल्ली… पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया, हादसे में चली गयी जान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Delhi Coaching Centre: दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से हादसा हो गया। इस हादसे में बेसमेंट में मात्र पांच मिनट के अंदर 12 फीट पानी भर गया, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। मरने वालों में एक छात्रा, श्रेया यादव, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी। वह दिल्ली में आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

Read more: Lucknow: LDA की बड़ी कार्रवाई! अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर; इन्दिरा नगर, बाजार खाला समेत कई मकान किए सील

होनहार छात्रा थी श्रेया

श्रेया यादव अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील के हाशिमपुर बरसावां की निवासी थी। श्रेया की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है। परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के अनुसार, श्रेया बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। श्रेया अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी। बेटी को अफसर बनाने का सपना पूरा करने के लिए परिजनों ने महज दो माह पूर्व ही श्रेया को दिल्ली भेजा था। श्रेया ने मई माह में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। लेकिन घरवालों ने यह नहीं सोचा था कि दो महीने बाद ही उनका सपना चकनाचूर हो जाएगा और वह अपनी फूल सी बेटी को खो बैठेंगे। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। श्रेया की मौत के बाद उसके दोनों छोटे भाई भी सदमे में हैं।

Read more: Lucknow में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना, नाई की दुकान में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या

बीएससी और एमएससी से करी पढ़ाई

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद श्रेया ने बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर में की थी। इसके बाद, मई माह में उसने दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव नोएडा में रहते हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, जबकि उसके पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं। श्रेया की अपने परिजनों से 26 जुलाई को आखिरी बार बात हुई थी। दूसरी मृतक छात्रा तान्या तेलंगाना की रहने वाली थी और तीसरा मृतक छात्र नेविन डालविन केरल का रहने वाला था। नेविन जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था और पिछले आठ महीने से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था।

Read more: Delhi Coaching Centre: यूपी के अंबेडकरनगर जिले की थी श्रेया, IAS की तैयारी करने गयी थी दिल्ली

कोचिंग सेंटर पर सवाल

इस घटना ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर कर दिया है। अवैध निर्माण और सुरक्षा उपायों की अनदेखी से ऐसी त्रासदियां हो सकती हैं। इस घटना से हमें सीख लेनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सरकार और संबंधित अधिकारियों को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई इस दर्दनाक घटना ने कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर कोचिंग सेंटरों में सुधार अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Read more: Kupwara: यूपी का जवान मोहित राठौर शहीद, डोडा आतंकी हमले के आतंकियों के पुलिस ने जारी किए स्केच

Share This Article
Exit mobile version