Delhi Coaching Centre: Rau IAS कोचिंग हादसे के बाद MCD का बड़ा एक्शन, Drishti IAS कोचिंग सेंटर सील

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rau IAS

Delhi Coaching Centre: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में शनिवार को हुई राऊ IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं और एक छात्र की दु:खद मौत के बाद एमसीडी (MCD) ने अब सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मुखर्जी नगर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। एमसीडी की टीम ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित प्रतिष्ठित दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर (Drishti IAS Coaching Centre) को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे सेंटर को सील कर दिया है।

Read more: Rau IAS coaching centre Incident: यूपी की श्रेया यादव को परिवारवालों ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई

एमसीडी की कार्रवाई से मचा हड़कंप

एमसीडी की सिविल लाइन जोन की टीम मंगलवार सुबह मुखर्जी नगर स्थित नेहरू विहार पहुंची। टीम ने वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर (Drishti IAS Coaching Centre) को सील करने की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान कोचिंग प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एमसीडी की टीम ने कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट को सील कर दिया। कोचिंग सेंटर के चार-पांच मुख्य गेट के अलावा अन्य दरवाजों को भी सील कर दिया गया। दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के टावर नंबर एक, दो और तीन के बेसमेंट में चल रहा था।

Read more: Delhi Coaching Centre: कौन है राउज IAS स्टडी सर्कल का मालिक? जिसके कोचिंग सेंटर में चली गयी तीन छात्रों की जान

बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों पर पड़ रहा असर

दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर (Drishti IAS Coaching Centre) के सात-आठ बड़े हॉल में कोचिंग क्लासेज चल रही थीं। एक हॉल में लगभग 250 से 300 अभ्यर्थियों की क्लासेज होती थीं, यानी एक बैच में लगभग 1800-2000 अभ्यर्थियों की क्लासेज चल रही थीं। नगर निगम की इस कार्रवाई से मुखर्जी नगर स्थित अन्य कोचिंग संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। एमसीडी की किसी प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर पर यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Read more: Morena News: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 14 घायल

अभ्यर्थियों को आ रही मुश्किलें

एमसीडी की इस कार्रवाई के चलते IAS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों को जब तक एमसीडी के कोचिंग सेंटर को सील करने की जानकारी मिली, तब तक सेंटर सील हो चुका था। जिसके चलते उनकी किताबें, जरूरी नोट्स और अन्य सामग्रियां कोचिंग सेंटर के अंदर ही रह गईं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें bजब तक एमसीडी की कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वे अपना सामान और नोट्स बाहर नहीं ला सके। इससे उनके अध्ययन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है।

Read more: Delhi Coaching Centre: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन; मेयर आवास का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा पर सवाल

राऊ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे और उसके बाद एमसीडी की कार्रवाई ने कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा और सुविधा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना यह दर्शाती है कि कितने कोचिंग सेंटर बिना उचित सुरक्षा के चल रहे है। छात्रों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मानकों की अनदेखी करना न केवल आपराधिक है, बल्कि हमारे भविष्य के निर्माणकर्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ भी है। छात्रों के जीवन के साथ किसी भी तरह का समझौता अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Read more: Delhi Coaching Centre मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version