Delhi Coaching Centre: राजेंद्र नगर हादसे में छात्रों की मौत पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जताई गहरी संवेदना

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
उपराज्यपाल विनय सक्सेना

Delhi Coaching Centre: दिल्ली (Delhi) के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में हुई हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस दु:खद हादसे पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “देश की राजधानी में इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।”

Read more: Paris Olympic 2024: मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन ने दिलाया देश को पहला पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

विनय सक्सेना का बयान

उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अपने बयान में कहा, “मैं एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा की तैयारी में जुटे तीन प्रतियोगियों की मौत से बेहद दुखी हूं। भारत की राजधानी में ऐसा होना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। उपराज्यपाल के इस बयान से पहले मंत्री गोपाल राय ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बिजली का झटका लगने से सात अन्य नागरिकों की मौत हो चुकी है। “जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

Read more: UP News: सपा ने किया यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, माता प्रसाद पांडेय को सौंपी जिम्मेदारी

नगर निगम की प्रतिक्रिया

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में संस्थान के संचालकों और अफसरों की दोषी भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटनाएं संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा बुनियादी रखरखाव और प्रशासन की आपराधिक उपेक्षा को उजागर करती हैं।

Read more: Delhi Coaching Centre: IAS बनने का सपना लेकर गयी थी दिल्ली… पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया, हादसे में चली गयी जान

बुनियादी ढांचे की विफलता

डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचा पूरी तरह जर्जर है। इन्हें दूर करने के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। यह कुशासन की उस बड़ी समस्या का संकेत है जिसका दिल्ली को पिछले एक दशक के दौरान सामना करना पड़ा है। उपराज्यपाल सक्सेना ने भी कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका पर सवाल उठाया, जो छात्रों की बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल हो रहे हैं।

Read more: Lucknow में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना, नाई की दुकान में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या

जांच के दिए आदेश

उपराज्यपाल ने संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक दुखद घटना के हर पहलू को कवर करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा, “जो कुछ हो रहा है वह अक्षम्य है और ऐसे मुद्दों को अब और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।” राजेंद्र नगर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर किया है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना और अन्य नेताओं की संवेदनाएं और प्रतिक्रियाएं इस ओर संकेत करती हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Delhi Coaching Centre: यूपी के अंबेडकरनगर जिले की थी श्रेया, IAS की तैयारी करने गयी थी दिल्ली

छात्रों का प्रदर्शन और भाजपा का तीखा प्रहार

घटना के बाद से छात्रों में गहरा असंतोष है। प्रदर्शनकारी छात्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में शनिवार (27 जुलाई) को हुई इस घटना के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। राजेंद्र नगर हादसे को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की है। इससे पहले मंगलवार को भी एक आईएएस प्रतियोगी की दिल्ली मेट्रो के पटेल नगर स्टेशन पर करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के दिन भी दिल्ली में भारी बारिश हुई थी और मेट्रो के गेट से करंट लगने की घटना में छात्र की मौत हुई थी। दिल्ली सरकार और संबंधित एजेंसियों को अब इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Read more: Kupwara: यूपी का जवान मोहित राठौर शहीद, डोडा आतंकी हमले के आतंकियों के पुलिस ने जारी किए स्केच

Share This Article
Exit mobile version