Delhi CM Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लगभग 15 दिन बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने जा रहा है. दिल्ली की जनता इस बात को लेकर उत्सुक है कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इस पर सस्पेंस बनाए रखा है. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा और साथ ही बीजेपी सरकार का गठन भी होगा. इस आयोजन की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच आज विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता के नाम पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा.
Read More: RPF: मातृत्व और ड्यूटी का संगम, क्या फर्ज और ऑफिस दोनों एक साथ निभाना है सही?
शपथ ग्रहण का बदला समय

बताते चले कि, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय पहले बदल दिया गया था. पहले यह समारोह 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे निर्धारित था, लेकिन अब इसे उसी दिन सुबह 11:00 बजे शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, तारीख वही रखी गई है. बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाने जा रही है और इस सस्पेंस का अंत जल्द होने वाला है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा, और इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.
मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार

आपको बता दे कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है. दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को सीएम रेस में फ्रंट रनर माना जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे, प्रवेश वर्मा 115.65 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर एक क्रिमिनल केस भी है.
इसके अलावा, रेखा गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में है, जो शालीमार बाग से विधायक हैं. वह दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ रही है, जहां उनका नाम सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
विजेंद्र गुप्ता (61) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने रोहिणी सीट से हैट्रिक लगाई है और वह आम आदमी पार्टी की लहर में भी जीते थे। उनकी 16.1 करोड़ की संपत्ति है और उन पर चार क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वह दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी रह चुके हैं.
आशीष सूद और सतीश उपाध्याय भी दावेदार

आशीष सूद, जो जनकपुरी सीट से विधायक हैं और सतीश उपाध्याय, जो मालवीय नगर से विधायक हैं, इन दोनों के नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में हैं। आशीष सूद 58 साल के हैं और जेपी नड्डा के करीबी माने जाते हैं.वहीं, सतीश उपाध्याय 62 साल के हैं और वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा की बढ़ी लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर इन पांच दावेदारों को लेकर चर्चा जोरों पर है। गूगल ट्रेंड्स में रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, जो इनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी प्रवेश वर्मा के फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि हुई है। रेखा गुप्ता का नाम भी पीछे नहीं है और वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक चर्चा में हैं।
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरु
बीजेपी ने शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान को चुन लिया है। 20 फरवरी को सुबह 11.30 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। यह आयोजन दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी का प्रतीक होगा, क्योंकि पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें यमुना का पानी स्वच्छ बनाने, रिवर फ्रंट और ग्रीन कॉरिडोर बनाने और वॉटर मेट्रो जैसी परियोजनाओं की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नाम तय होगा, और फिर दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण का ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा।
Read More: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कब ? सामने आ गई तारीख…