Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन ये अभी शुरुआती रुझान हैं। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे रुझान बदलने की संभावना है। ताजा रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को इस बार तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है।
बीजेपी की मुख्यमंत्री रेस में तीन प्रमुख नाम

अगर दिल्ली में बीजेपी चुनाव जीत जाती है, तो मुख्यमंत्री बनने के लिए तीन प्रमुख नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के प्रवेश वर्मा शुरुआत से ही लगातार आगे चल रहे हैं। अगर वह जीत जाते हैं, तो बीजेपी उनके नाम पर विचार कर सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं।
दुष्यंत कुमार गौतम का नाम भी मुख्यमंत्री रेस में

अगर बीजेपी दिल्ली चुनाव जीतती है, तो दुष्यंत कुमार गौतम का नाम भी मुख्यमंत्री बनने के लिए आगे हो सकता है। दुष्यंत कुमार गौतम दलित समाज से आते हैं और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। बीजेपी आलाकमान पर उनका विश्वास है और वह नेशनल जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उनकी शांत स्वभाव की छवि के कारण बीजेपी दलित समाज को एक बड़ा संदेश देने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। वह इस बार करोल बाग से चुनाव लड़ रहे हैं।
विजेंदर गुप्ता भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंदर गुप्ता भी मुख्यमंत्री बनने के रेस में हैं। वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं और अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं। 2015 के चुनावों में जब बीजेपी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, तब भी उन्होंने अपनी सीट जीतने में सफलता पाई थी। इस बार वह रोहिणी से चुनाव लड़ रहे हैं और वहां भी वह लगातार आगे चल रहे हैं।
2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को केवल आठ सीटें मिली थीं। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी को शुरुआती रुझानों में एक बड़ा झटका लग रहा है, जिससे बीजेपी को फायदा होता हुआ दिख रहा है।