एक बार फिर धधक उठी Delhi, प्रेम नगर में आग लगने से चार लोगों की मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Delhi Fire News: दिल्ली में एक बार फिर से आग की घटना हुई है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रेम नगर इलाके में सुबह तड़के एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो जवान बेटे शामिल हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली फायर सर्विस अधिकारी के मुताबिक, घर में लगी आग को बुझा दिया गया है, लेकिन दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।

Read more: भूख हड़ताल पर बैठीं Atishi की बिगड़ी तबीयत ,अस्पताल में हुई भर्ती

शॉट सर्किट बना आग का कारण

शुरुआती जांच में पता चला है कि आग इनवर्टर में शॉट सर्किट के कारण लगी। जिस जगह इनवर्टर लगा था वहीं सोफा भी रखा हुआ था। इनवर्टर में अचानक शॉट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से सोफे में आग लग गई। सोफे के कवर से निकला धुआं घर में फैल गया, जिससे दम घुटने से सभी की मौत हो गई।
आग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की लपटों के साथ घर में धुआं भर गया था। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more: UP में भारी बारिश का अलर्ट: 45 जिलों में राहत की उम्मीद

पीड़ित परिवार की पहचान

मृतकों की पहचान हीरा सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह और उनके दो बेटे रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) के रूप में हुई है। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Read more: Ram Mandir गर्भगृह में पानी टपकने की शिकायत, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास ने जताई चिंता

चांदनी चौक में भी हाल में लगी थी आग

इससे पहले, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में भी आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना पर काबू पाने में दमकल को करीब 11 घंटे लगे थे। चांदनी चौक में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं थी। इस साल अब तक यहां 19 बार आग लग चुकी है। फायर टेंडर की 45 से अधिक गाड़ियों एवं 200 फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 100 से भी अधिक चक्कर लगाने पड़े। 250-300 फीट तक फैली कई नलियों को जोड़ना पड़ा था। दमकल को टैंक में पानी भरने के लिए आसपास के अग्निशमन केंद्रों एवं अन्य संस्थानों से सहायता लेनी पड़ी थी। चांदनी चौक में आग की यह घटना कोई पहली घटना नहीं हैं।

Read more: 1975 में इंदिरा गांधी को इमरजेंसी लगानी पड़ी, जानें क्या थी असली वजह?

दिल्ली में आग की घटनाएं बढ़ती हुई

दिल्ली में आग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। फायर ब्रिगेड के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 165 दिनों में दिल्ली में 11,453 आग की कॉल प्राप्त हुई हैं, जिनमें 79 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली की जनता से अपील है कि वे आग से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत फायर सर्विस को सूचना दें।

INDORE: बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने आरोपियों के घर पर लगाई आग
Share This Article
Exit mobile version