Delhi Blast: CRPF स्कूल के पास धमाके की गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट,NIA करेगी जांच

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
delhi blast

Delhi CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार में स्थित सीआरपीएफ (CRPF) स्कूल के पास 20 अक्टूबर 2024 को हुए धमाके (Delhi Blast) ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। धमाके की गूंज के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और पूरे इलाके को घेर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है। इस धमाके के बाद से दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Read more: Baramulla Encounter: सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी हुए गिरफ्तार

गृह मंत्रालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

धमाके के बाद गृह मंत्रालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। मौके पर दिल्ली पुलिस, एनआईए, सीआरपीएफ, एनएसजी और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं। एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और सभी कोणों से मामले की जांच हो रही है। इलाके के हर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है ताकि बम प्लांट करने वाले की पहचान हो सके।

Read more: PM Modi in Varanasi: दिवाली से पहले पीएम मोदी की तरफ से काशी को 6,611.18 करोड़ का तोहफा, विकास की नई राह को मिलेगी मजबूती 

मोबाइल टॉवर्स का डेटा खंगाल रही पुलिस

जांच एजेंसियां ब्लास्ट के समय एक्टिव रहे मोबाइल फोन्स की गतिविधियों पर भी नज़र बनाए हुए हैं। पुलिस ने 19 अक्टूबर की रात से लेकर 20 अक्टूबर की सुबह तक के मोबाइल टॉवर से कॉल डेटा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस दौरान कितने फोन एक्टिव थे और कौन-कौन से नंबर संदिग्ध हो सकते हैं। इसके लिए पूरे इलाके का डंप डेटा लिया जा रहा है ताकि संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

दिखा धुएं का गुबार और टूटे शीशे

धमाके की तेज आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उन्होंने पहले इसे सिलेंडर ब्लास्ट समझा। धमाके के बाद आसमान में सफेद धुएं का गुबार देखा गया और आसपास के दुकानों व गाड़ियों के शीशे टूटे हुए मिले। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read more: Lucknow के Fun Republic Mall का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, लगी सोने की सबसे बड़ी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

दिल्ली में 13 साल बाद धमाका

दिल्ली में हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि 2011 के बाद से राजधानी में कोई बड़ा ब्लास्ट नहीं हुआ था। हालांकि, करीब दो साल पहले गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिलने की घटना सामने आई थी, लेकिन समय रहते उसे निष्क्रिय कर दिया गया था। इस बार का धमाका दिवाली से ठीक पहले हुआ है, जिससे राजधानी में त्योहार के दौरान किसी बड़ी साजिश का संकेत मिल रहा है।

दिल्ली पुलिस को पहले ही मिली थी खुफिया सूचना

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को त्योहारों के दौरान राजधानी में आतंकी साजिश की खुफिया जानकारी पहले से मिली थी। इसी के मद्देनजर सभी जिलों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था और बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी। लेकिन इसके बावजूद इस ब्लास्ट ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read more: Lucknow: हजरतगंज की गलियों में घूमे Neeraj Chopra, शर्मा चाय वाले की दुकान पर रहा चाय-स्नैक ब्रेक

संदिग्धों की तलाश जारी

दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित सुराग को खंगाल रही हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। इस धमाके के पीछे किसका हाथ है, इसे लेकर जांच जारी है, लेकिन साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। दिवाली से पहले दिल्ली में हुए इस धमाके ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। जांच एजेंसियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल, दिल्ली हाई अलर्ट पर है और सभी एजेंसियां सतर्क हैं। अब देखना यह है कि एनआईए की जांच से क्या सुराग सामने आते हैं और इस साजिश के पीछे कौन जिम्मेदार है।

Read more: Byju’s News:”बायजू का वैल्यू अब जीरो, निवेशकों ने संकट में कंपनी को छोड़ा”,संस्थापक रवींद्रन का बड़ा बयान आया सामने

Share This Article
Exit mobile version