दिल्ली विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानों से तेज हो गई है कुछ ही दिनों में केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा।इस बीच चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
पहले PM मोदी अब अमित शाह ने बोला केजरीवाल पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में कई सारी विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर जमकर हमला बोला जिसमें उन्होंने AAP को ‘आप दा’ करार देते हुए केजरीवाल के शीशमहल का भी जिक्र किया इसके बाद आप नेताओं ने भी पीएम मोदी के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है।पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि,केजरीवाल राजनीति में आए तो कहते थे हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे,सरकारी बंग्ला नहीं लेंगे लेकिन आज 45 करोड़ रुपये का शीशमहल बना लिया।
Read More:Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा आतिशी के खिलाफ,कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव
‘सुषमा भवन’ के उद्घाटन मौके पर बोले गृह मंत्री

मौका था दिल्ली में नए कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक ‘सुषमा भवन’ के उद्घाटन का जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,सुषमा स्वराज को पार्टी की महान नेताओं में से एक के रुप में हमेशा याद किया जाएगा।भारत के राजनीतिक इतिहास में वे उन नेताओं में से एक हैं जो एनडीए-1 और एनडीए-2 सरकार में मंत्री रहीं उन्हें केवल मंत्री के रुप में नहीं बल्कि विपक्ष के नेता के रुप में याद किया जाएगा।यह सुषमा जी ही थी जिन्होंने संसद में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किया।
Read More:Delhi Assembly Elections:कालकाजी से उम्मीदवार घोषित होते ही अलका लांबा ने AAP पर बोला हमला,बोलीं-दिल्ली के लिए लड़ूंगी
“दिल्ली की जनता को देना होगा आपको हिसाब”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर जुबानी हमला बोलते हुए कहा,केजरीवाल जी आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना होगा आपका एक बंगले,दो बंगले,तीन बंगले,चार बंगले से पेट नहीं भरा तो 50 हजार गज का शीशमहल बना लिया।आपने किसके पैसे से 6 करोड़ रुपये के डिजाइनर मार्बल लगाए 6 करोड़ रुपये के मार्डन पर्दे लगाए,किसके पैसों से 70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए,किसके पैसों से 50 लाख रुपये की कारपेट बिछाई और किसके पैसों से 64 लाख रुपये की टीवी लगाई।इसका पूरा हिसाब आपको दिल्ली की जनता को देना होगा।