Delhi:”मेरे जेल जाने के बाद सड़कों की मरम्मत का काम भी रुकवा दिया”, Kejrival और CM आतिशी ने BJP को घेरा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kejriwal and CM Atishi cornered BJP

Delhi News: दिल्ली में सड़कों की मरम्मत के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) और दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जेल जाने के बाद भाजपा ने दिल्ली के विकास कार्यों को ठप कर दिया था। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा (BJP) ने जानबूझकर दिल्ली की जनता को परेशान करने की साजिश रची और सड़कों की मरम्मत तक का काम रुकवा दिया।

Read more: Stock Market में भारी गिरावट, ITC के शेयरों में तेजी, वहीं Bajaj Housing Finance के शेयरों में भारी गिरावट

‘जेल से बाहर आते ही जनता की समस्याओं का लिया संज्ञान’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जेल से बाहर आने के बाद मैंने और मुख्यमंत्री आतिशी ने सड़कों का मुआयना शुरू किया। हमने पाया कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी (PWD) की कई सड़कों की हालत खराब है। मैंने आतिशी से कहा कि जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया जाए ताकि जनता को कोई परेशानी न हो।”

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों की मरम्मत का काम अब तेजी से हो रहा है और जहां भी सड़कें टूटी हुई हैं, वहां जल्द ही सुधार कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अब उनकी सरकार पूरी ताकत से इन कामों को दोबारा शुरू करवा रही है।

Read more: Haryana Election: कांग्रेस की सत्ता में वापसी के आसार, भूपेंद्र हुड्डा बोले-‘न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड’

‘भाजपा की साजिश से दिल्ली की जनता परेशान’

केजरीवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मेरे जेल जाने के बाद भाजपा ने न सिर्फ हमारी सरकार के काम रोके, बल्कि सड़कों की मरम्मत का काम भी रुकवा दिया। पिछले एक साल से भाजपा ने हमारे मंत्रियों को साजिशन जेल में डाल दिया ताकि जनता को सुविधाओं से वंचित रखा जा सके। भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के कामकाज को पूरी तरह से ठप्प करने की कोशिश की।”

इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार को लगभग 10 साल हो चुके हैं और इस दौरान उनकी सरकार ने जनता को कभी कोई परेशानी नहीं आने दी। उन्होंने कहा “हमने दिल्ली के लोगों को हर सुविधा दी, लेकिन पिछले एक साल में भाजपा ने हमारे जनहित के कार्यों को रुकवाने की हर संभव कोशिश की।”

Read more: Lucknow News: विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आतिशी का आरोप-‘भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला’

मुख्यमंत्री आतिशी ने भी भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की कोशिश की ताकि दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित किया जा सके। भाजपा का मकसद साफ था–दिल्ली में जनहित के सभी काम रुक जाएं और जनता परेशान हो।”

आतिशी ने आगे कहा, “भाजपा की साजिश सफल नहीं हुई और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लताड़ते हुए अरविंद केजरीवाल को जमानत दी। इसके बाद हमने तुरंत पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण शुरू किया। हमने सभी सड़कों का डाटा एक एप पर अपलोड किया है, जिससे मरम्मत कार्य की निगरानी आसानी से की जा सके।”

Read more: Kolkata Doctor Rape Murder Case: CBI ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट,अकेले संजय रॉय ने दिया वारदात को अंजाम

‘दिल्ली को फिर से पटरी पर लाएगी हमारी सरकार’

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली के तमाम ठप पड़े कामों को फिर से चालू करवाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने जनता की सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी है। अब हम भाजपा द्वारा रोके गए सभी कार्यों को फिर से शुरू करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।”

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “किसी भी सरकार का काम जनता को सुविधाएं देना होता है, लेकिन भाजपा ने इसके उलट काम किया। उन्होंने विकास कार्यों को रोककर दिल्ली को पीछे धकेलने की कोशिश की।”आतिशी ने भी इसी दिशा में आगे कहा, “हमारी सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दे रही है और सभी सुविधाओं को बहाल करने का काम कर रही है।” दिल्ली में सड़कों की मरम्मत और विकास कार्यों को लेकर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर दिल्ली के कामकाज को बाधित किया और जनता को परेशान किया।

Share This Article
Exit mobile version