Dehradun:  आईएसबीटी पर खड़ी रोडवेज बस के अंदर किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Dehradun: देहरादून (Dehradun) आईएसबीटी पर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह घटना एक बस के अंदर हुई थी, जिसमें बस के कर्मचारी किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आए थे. इसी बस में पांच लोगों ने मिलकर किशोरी के साथ यह घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

Read More: “हमसे अब कुश्ती नहीं हो पाएगी” Vinesh Phogat के पति का बड़ा बयान…WFI पर लगाए गंभीर आरोप

गिरफ्तार किए गए आरोपी और उनकी पहचान

बताते चले कि पुलिस ने इस मामले में बस के दो ड्राइवर, एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार (32), देवेंद्र (52), रवि कुमार (34), राजपाल (57), और राजेश कुमार सोनकर (38) शामिल हैं. धर्मेंद्र कुमार और राजपाल हरिद्वार के बंजारा वाला ग्रांट गांव के निवासी हैं, जबकि देवेंद्र भगवानपुर के चुड़ियाला से हैं. रवि कुमार यूपी के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज के रहने वाले हैं, और राजेश कुमार देहरादून के पटेलनगर के माजरा इलाके से हैं. घटना के बाद पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित उस बस को भी बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें यह वारदात हुई थी.

किशोरी की काउंसलिंग के बाद हुआ खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब 13 अगस्त की शाम को देहरादून के आईएसबीटी पर किशोरी बदहवास हालत में पाई गई थी. सहमी हुई किशोरी ने मौके पर कुछ भी नहीं बताया, जिससे पुलिस को तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में, किशोरी की काउंसलिंग कराई गई, जिससे इस दिल दहलाने वाली घटना का पता चला. काउंसलिंग के दौरान यह सामने आया कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.

Read More: Jharkhand की राजनीति में भूचाल! 3 JMM विधायकों के साथ Champai Soren दिल्ली रवाना

किशोरी पंजाब की रहने वाली

आपको बता दे कि किशोरी पंजाब की रहने वाली है और घटना के दिन वह पंजाब से दिल्ली, फिर मुरादाबाद होते हुए देहरादून पहुंची थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता

यह घटना समाज में फैले अपराध और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंता को बढ़ाती है. इस घटना ने न केवल देहरादून बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है. अब देखना होगा कि न्याय प्रणाली इस मामले में कितनी जल्दी और सख्ती से आरोपियों को सजा दिलाती है.

Read More: Kolkata: ‘सरकार की विफलता स्पष्ट हो चुकी अब इस्तीफा दे देना चाहिए’Nirbhaya की मां CM ममता पर भड़की…

Share This Article
Exit mobile version