रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर तवांग में की विशेष पूजा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Defense Minister Rajnath Singh: आज पूरे देश में विजयादशमी मनाई जा रही हैं । वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर तवांग में विशेष पूजा की। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में बुम ला से सीमा के दूसरी ओर चीनी पीएलए चौकियों का जायजा भी किया। जिसके बाद उन्होंने तवांग में भारतीय सेना को संबोधित किया। बता दे कि अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं।

Read more: हार्वेस्टर मशीन और लोडर में भिड़ंत, लोडर चालक गंभीर रुप से घायल

विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा

रक्षामंत्री ने विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि PAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।

भारतीय सेना को संबोधित करते हुए कहा

तवांग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने सीमाओं को सुरक्षित बना रखा है इसी कारण भारत की अंतर्राष्ट्रीय जगत में प्रतिष्ठा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, अगर आप लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित नहीं रखा होता तो अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का आज जो कद बना है, ये कद न बना होता। लोग ये मान रहे हैं कि भारत आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है साथ ही भारत की सैन्य शक्ति भी बढ़ी है।

Read more: शराब पी रहे दोस्तो के बीच तमंचा लोड करते समय अचानक चली गोली…

देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस कठिन परिस्थिति में आप देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं – इसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि देशवासियों को आप पर गर्व है। आप अपनी वर्दी का महत्व जानते हैं।

Share This Article
Exit mobile version