Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में सभी दलों ने चुनावी तैयारियों के लिए अपनी कमर कस ली है. राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमाई हुई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही नेताओं का पाला बदलने का भी सिलसिला बरकरार है. बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता के दल के 3 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इसके अलावा राजद खेमे से भी एक ने भाजपा का हाथ थामा है.
Read More: Kamal Nath के BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगा विराम,खुद सामने आकर कही बड़ी बात….
इन लोगों ने बदला पाला
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने भाजपा जॉइन किया है. राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुई है. बता दे कि कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा से विधायक हैं और अब पाला बदलकर बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी मोहनिया विधानसभा से आती हैं.
विपक्षी गठबंधन के कुल 6 विधायकों ने बदला पाला
बिहार में अभी तक विपक्षी गठबंधन के कुल 6 विधायकों ने पाला बदला है. राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. इनके अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर लिया और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था. बताते चले कि विधायकों की सदस्यता को लेकर भी विधानसभा सचिवालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक किसी विपक्षी विधायक को किसी सत्ता पक्ष के दल के साथ जोड़कर नहीं गिना जा सकता.
Read More: लोकसभा चुनाव को लेकर Kejriwal का दांव,4 सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान