100 करोड़ का मानहानि केस और 25 हजार रुपये का जुर्माना,कोर्ट ने Sanjay Raut को सुनाई 15 दिन की सजा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
sanjay raut defamation case

Sanjay Raut Defamation Case: शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को एक मानहानि मामले में दोषी पाया गया है कोर्ट ने 15 दिन की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है।संजय राउत के ऊपर भाजपा नेता की पत्नी की ओर से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा की ओर से मानहानि मामले में संजय राउत दोषी पाए गए जिस पर कोर्च ने उन्हें 15 दिन की सजा सुनाई है और 25 हजार रुपये जुर्माने का आदेश दिया है।

Read More:Lucknow: काम के दबाव को लेकर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले-‘प्रवचन से नहीं, सुधार से होगा युवाओं का भला’

मानहानि मामले में संजय राउत दोषी करार

मानहानि मामले में आज मझगांव कोर्ट ने संजय राउत को दोषी करार दिया है यह पूरा मामला साल 2022 का है जब संजय राउत ने मेधा सोमैया के ऊपर मुलुंड में शौचालय निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया था।संजय राउत ने कहा था कि,मेधा सोमैया और उनके पति किरीट सोमैया शौचालय निर्माण के लिए धन का दुरुपयोग करके 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं जिसके बाद मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज कराया था।

Read More:Byju’s बढ़ी मुश्किले! डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका, 1.2 अरब डॉलर के कर्ज चुकाने में चूक का दावा हुआ साबित

बीजेपी नेता की पत्नी के कराया था केस दर्ज

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट 25वीं अदालत मझगांव ने गुरुवार को डॉ मेधा किरीट सोमैया द्वारा दायर एक शिकायत पर सुनवाई के बाद संजय राउत को 15 दिनों की सजा का फैसला सुनाया है।कोर्ट ने संजय राउत को 15 दिन की सजा और 25 हजार रूपये जुर्माने की सजा दी है  संजय राउत को आईपीसी सेक्शन 500 के  तहत सजा सुनाई गई है।

2022 में टॉयलेट घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला

दरअसल,राज्य के मीरा भयंदर शहर में कुल 154 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया था जिसमें से  16 शौचालय बनाने का ठेका बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया के यूथ फाउंडेशन को दिया गया था।जिस पर संजय राउत ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी के ऊपर आरोप लगाया कि,जाली दस्तावेज जमा करके बीजेपी नेता ने मीरा-भयंदर नगर निगम के अधिकारियों को धोखा दिया साथ ही साढ़े 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिल लेने का भी आरोप लगाया।

Read More:Mumbai में हो रही आफत की बारिश,मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद PM मोदी का Pune दौरा रद्द

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मांगा था जवाब

संजय राउत ने कहा था कि,शौचालय घोटाला पर्यावरण को खराब होने के आधार पर किया गया इस पर उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी जवाब मांगा था।हालांकि मेधा सोमैया अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए मुंबई की शिवड़ी कोर्ट पहुंची थी जहां उन्होंने संजय राउत पर मानहानि का दावा करते हुए सभी आरोपों को झूठा करार दिया था।संजय राउत ने किरीट सोमैया और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि,किरीट सोमैया ने अपनी पत्नी की मदद से 100 करोड़ रुपये का टॉयलेट घोटाला किया जिसके जवाब में मेधा सोमैया ने कहा था अगर संजय राउत इसका कोई सबूत देंगे तो इसका जवाब वो उन्हे देंगी।

Share This Article
Exit mobile version