हैट्रिक लेकर Deepti Sharma ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी आखिरी ओवर तक बरकरार रहा मैच का रोमांच

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Deepti Sharma: T20 मुकाबले में अगर रोमांच न हो तो फिर मजा नहीं आता है.आम तौर पर अभी तक मेन्स इंडियन प्रीमियर लीग के बहुत रोमांचक मुकाबले आपने देखे होंगे जिसमें दो टीमों के बीच आखिरी बॉल तक नतीजा नहीं निकल पाता है, लेकिन इस समय वुमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले चल रहे हैं, जिसके 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है।

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और अंत में यूपी ने लगभग हारे हुए मैच को एक रन से जीत लिया.मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन यूपी के गेंदबाजों ने बाज़ी को पलटकर दिखाया.मैच को जीतकर यूपी वॉरियर्स ने खुद को प्लेऑफ में जीवित रखा है और पॉइंट्स टेबल पर 6 अंको के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।

Read More: “Rahul Gandhi वायनाड से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि Amethi में हार का डर है”BJP नेताओं का Congress पर निशाना

आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और आखिरी ओवर को करने के लिए ग्रेस हैरिस पिच पर आई.जिनकी पहली ही बॉल पर छक्का लगता है और अगली ही गेंद पर 2 रन आ जाते हैं.जिसके बाद दिल्ली को अब चार गेंद में जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने थे और 3 विकेट भी दिल्ली के बचे हुए थे.जब सबको ये लग रहा था कि,अब दिल्ली ने इस मैच को जीत लिया तभी ग्रेस हैरिस ने अपनी बॉलिंग से सबको हैरान कर दिया.जिन्होंने अपनी अगली 3 गेंदो पर दिल्ली के 3 विकेट चटका कर दिल्ली को 137 रनों पर ही सिमेट दिया और मैच में 1 रन से जीत दर्ज कर ली।

दीप्ति शर्मा ने किया कमाल

यूपी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया.जिन्होंने बल्ले से पहले 48 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.ऐसे मे महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली दीप्ति शर्मा दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

दीप्ती शर्मा के महत्वपूर्ण पारी की मदद से यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे.जिसके बाद दिल्ली की टीम को उन्होंने 137 रन पर ही ऑल आउट करके मैच को जीत लिया.मैच में दीप्ति ने हैट्रिक लेकर मैच को पलटा और फिर आखिरी के ओवरों में ग्रेस हैरिस ने 3 गेंदों में 2 रन डिफेंड करके यूपी को रोमांचक जीत दिलाई।

Read More: अलग Bundelkhand राज्य की मांग को लेकर बुंदेली समाज ने रिकार्ड 36वीं बार PM Modi को लिखे खून से खत

Share This Article
Exit mobile version