दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakar) और शोएब इब्राहिम(Shoaib Ibrahim), टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी, जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद, शोएब और दीपिका का प्यार परवान चढ़ा, और उन्होंने 2018 में शादी कर ली। हाल ही में, दोनों का एक मजेदार व्लॉग वायरल हुआ, जिसमें शोएब ने दीपिका से मजाकिया अंदाज में तलाक की अफवाहों पर बात की।
दीपिका ने शोएब की उड़ाई हसीं

शोएब ने व्लॉग में अपनी पत्नी दीपिका से मजाक करते हुए कहा, “तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है और वो हमारी है।” इस पर दीपिका ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “मैं क्यों बताऊं तुमको? मैं सुमड़ी (चुपचाप) में ये सब करूंगी।” इस मजाकिया पल में शोएब ने अपनी फैमिली से भी कहा कि उनके पास एक बड़ी खबर है।
इसके बाद उन्होंने घरवालों को तलाक की झूठी रिपोर्ट्स दिखाईं, जिससे सभी हंसी में डूब गए।यहां तक कि शोएब ने मजाक में कहा, “रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं, उसके बाद देखेंगे।” इस पर दीपिका और शोएब की हंसी थमी नहीं, और यह दृश्य उनके फैंस को बहुत पसंद आया। इससे साफ हो गया कि तलाक की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं और कपल खुश है।

4 साल बाद किया कमबैक
दीपिका कक्कड़ ने 4 साल बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में वापसी की थी, लेकिन हेल्थ इशूज के कारण उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। हालांकि, इस पर कई अफवाहें उड़ी थीं, और कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि दीपिका झूठ बोल रही हैं, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। वहीं, शोएब इब्राहिम ने भी अपनी फैमिली के शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में हिस्सा लिया था, लेकिन वह शो नहीं जीत पाए थे।

Read More:Anupamaa का ये सीन देख यूजर्स ने किया मेकर्स को टारगेट, सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा
शादी में प्रेम और समझदारी
दीपिका और शोएब की शादी में प्रेम और समझदारी साफ झलकती है। दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, और हाल ही में बेटे रूहान के आने से उनकी खुशियां और भी बढ़ गई हैं। कपल ने तलाक की अफवाहों को पूरी तरह नकारते हुए अपनी खुशहाल शादी को जारी रखने का भरोसा दिलाया है।