लखनऊ संवाददाता- विवेक शाही
लखनऊ: विद्युत मजदूर संगठन उप्र की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संगठन के केंद्रीय कार्यालय जी- 107, हमबरा अपार्टमेंट श्यामा चौराहा नरही लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे तथा संचालन प्रवीण सिंह महामंत्री द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार, आरपी गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अजय भट्टाचार्य, अवनीश श्रीवास्तव, प्रवीण गिरी, विनोद श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, विजय यादव, कंदू सिंह अखिलेश मौर्य आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मज़दूर नेता आर एस राय ने बिजली कर्मचारियों की मांगों पर उपेक्षा का रवैया अपनाने के लिए प्रबंधन और सरकार की आलोचना करते हुए कार्यालय सहायक, टीजी-2 तथा समकक्ष को नियुक्ति ग्रेड पे ₹3000 रुपया दिए जाने एवं टीजी-2 को प्रथम टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को प्रथम टाइमस्केल सहायक अभियंता का दिए जाने की मांग की। राय ने विगत हड़ताल में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने और स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाइयों को अभी तक वापस न लिए जाने की आलोचना की।
Read More: पेट्रोल पंप के कमरे में मिली 55 वर्षीय होमगार्ड की लाश,जांच में जुटी पुलिस…
मांगो के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा
संगठन द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया तथा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे और मुख्य महामंत्री शैलेंद्र कुमार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के साथ संयुक्त आंदोलन चलाने के लिए अधिकृत किया गया।
25 जुलाई से विशाल सत्याग्रह
संगठन के मीडिया प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि आगामी 25 जुलाई को हर जिला एवं परियोजना पर विशाल सत्याग्रह करने एवं 26 जुलाई से 9 अगस्त तक “नियमानुसार कार्य” पखवाड़ा मनाने एवं 12 सितंबर को प्रदेश के सभी वितरण निगम मुख्यालयों तथा परियोजनाओं पर विशाल रैली करके नियमित एवं संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों पर ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।