Hindenburg Report पर फिर छिड़ी बहस,Rahul Gandhi के आरोपों पर कंगना का पलटवार.. बताया सबसे ‘खतरनाक’और ‘जहरीला’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
hindenburg

Hindenburg Report: अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सोशल मीडिया के जरिए तीखा हमला किया है. यह विवाद उस समय बढ़ा जब राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) को लेकर केंद्र सरकार और अडाणी ग्रुप पर निशाना साधा. रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया गया था, जिससे भारतीय शेयर बाजार को नुकसान होने की आशंका जताई गई थी. राहुल गांधी के इस बयान के जवाब में कंगना रनौत ने उन्हें ‘खतरनाक’ और ‘विध्वंसक’ करार दिया है.

Read More: Kolkata में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला पहुंचा HC, BJP नेता ने CBI जांच की उठाई मांग

‘राहुल गांधी देश को नष्ट करने पर तुले हैं’

बताते चले कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए लिखा, “राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं. वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं. उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर देंगे.” कंगना ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की और इसे भारतीय शेयर बाजार के लिए हानिकारक बताया. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर कंगना की तीखी टिप्पणी

आपको बता दे कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “श्रीमान गांधी, आप पूरी जिंदगी विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहिए और जिस तरह आप अभी पीड़ा में हैं, उसी तरह आप इस देश के लोगों का राष्ट्रवाद, गर्व और गौरव देखकर दुखी होते रहेंगे. यहां की जनता कभी आपको अपना नेता नहीं बनाएगी. आप एक कलंक हैं.” कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read More: Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और नजूल विधेयक पर सपा की प्रतिक्रिया..मोदी सरकार से की ये मांग..

राहुल गांधी ने किया पलटवार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि सेबी की शुचिता, उसकी अध्यक्ष पर लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जेपीसी जांच से इतने डरे हुए क्यों हैं? उन्होंने सेबी की अध्यक्ष पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्होंने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया और अगर निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

अडाणी समूह और सेबी पर उठे सवाल

दरअसल, अमेरिका की शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें संदेह जताया गया था कि अदाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में सेबी की अनिच्छा का कारण सेबी प्रमुख माधबी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी समूह से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी हो सकती है. सेबी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसने अदाणी समूह के खिलाफ सभी आरोपों की विधिवत जांच की है और अध्यक्ष ने समय-समय पर संबंधित जानकारी दी है. वहीं, बुच दंपति ने भी इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि ये निवेश सेबी में उनकी नियुक्ति से पहले किए गए थे.

Read More: UP By-Election: BSP ने शुरु की उपचुनाव की तैयारी.. Mayawati ने 3 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल! 7 सीटों पर मंथन जारी

कंगना की टिप्पणी ने बढ़ाई बहस

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बहस को और तेज कर दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कंगना रनौत के बीच छिड़े इस विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी हलचल मचा दी है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या रुख अपनाया जाता है और दोनों पक्षों के बीच यह विवाद किस दिशा में जाता है.

Read More: Kolkata में महिला डॉक्टर से रेप का मामला गर्माया! FORDA ने दिया अल्टीमेटम…तो सौरव गांगुली बोले…

Share This Article
Exit mobile version