गर्भवती महिला की मौत: नर्स के गलत इलाज के आरोप में धारा 304 के तहत मामला दर्ज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • गर्भवती महिला की मौत

Punjab News: गर्भवती महिला के पेट में अचानक दर्द होने के कारण नर्स के पास इलाज कराने के खातिर आयी थी। महिला के पेट का दर्द रुक नही था। महिला को आराम न मिलने के कारण नर्स ने गर्भवती महिला का गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सतगुर सिंह को बच्चा नहीं दिखाया गया और बच्चे को थैले में डालकर नर्स मौके से भाग गई। इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी नर्स के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका गर्भवती महिला के शव को सुनाम के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया।

गर्भवती महिला नर्स के घर आयी थी इलाज के लिए

बीते शनिवार को पंजाब के सुनाम में तैनात सब- इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि गांव घोडेनब (लहरागागा) के सतगुर सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर 4-5 माह की गर्भवती थी। शनिवार की शाम को उसे अचानक दर्द होने लगा। सतगुर पत्नी को सुनाम की इंदिरा बस्ती में रहने वाली नर्स उषा कौर के घर ले आया। नर्स ने कई इंजेक्शन दिया और कहा कि केस खराब है। इनको इलाज के लिए किसी दूसरे अस्पताल में ले जाना होगा। परिजन गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए तैयारी कर ही रहे थे , कि पीड़िता ने दम तोड़ दिया।

READ MORE: राजस्थान के जाट समुदाय ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले दिया बड़ा झटका ..

नर्स ने प्रसव कराने के लिए 16 हजार रुपए

गर्भवती महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को शाम को पेट में अचानक दर्द बड़ा। जिसके बाद उसके पति सतगुर सिंह ने उसे इलाज के लिए सुनाम की इंदिरा बस्ती में रहने वाली नर्स उषा कौर के घर ले आया। नर्स ने उसका प्रसव कराने के लिए कई इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के बाद से गर्भवती महिला का तुरंत हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगड़ता देख नर्स ने उसके पति से कहा कि केस बहुत सीरियस है। गर्भवती का गर्भपात करना पड़ेगा अन्यथा मां की जान को खतरा हो सकता है। नर्स ने रात को घर में ही रुकने को कहा।

नर्स ने महिला का प्रसव कराने के लिए कर्मजीत कौर के पति सतगुर सिंह से 16 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया। नर्स ने रविवार की सुबह 4 बजे गर्भपात करा दिया। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सतगुर सिंह को बच्चा नहीं दिखाया गया और किसी थैले में डालकर नर्स भाग गई। इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुनाम के सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version