डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला समेत बच्चे की मौत..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश

Aligarh: जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के कस्बा इगलास इगलास स्थित एक निजी अस्पताल श्री राम में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की डिलीवरी से पहले जच्चा बच्चा की मौत का मामला सामने आया हैं। जहां महिला के मौत के जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा बेहोश महिला को बात कर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद महिला की मौत से गुस्साए परिवार के लोग महिला की लाश को लेकर श्री राम अस्पताल पर पहुंचे और अस्पताल के बाहर महिला की लाश को रखकर महिला की मौत के दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर हंगामा किया गया।

Read more: आयुष्मान भव: से आएगी स्वास्थ्य की क्रांति- ब्रजेश पाठक

इलाका पुलिस मौके पर पहुंची

गर्भवती महिला को मौत की नींद सुलाने वाले डॉक्टर अस्पताल के बाहर हंगामा होते देख स्टाफ समेत अस्पताल में ताला जड़कर मौके से फरार हो गए। गर्भवती महिला की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत के बाद परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल के बाहर किए जा रहे हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा अस्पताल में हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।

6 घंटे बाद भी गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं कराई

वहीं अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते डिलीवरी से पहले गर्भवती महिला की मौत को लेकर कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव कनोडिया निवासी मुकेश का कहना हैं। उनके ही एक परिवार की महिला को प्रसव पीड़ा होने के चलते इगलास कस्बा के सासनी रोड स्थित श्री राम पॉलीक्लिनिक में डिलीवरी के लिए ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने गर्भवती महिला की दो घंटे में नॉर्मल डिलीवरी करने का भरोसा देते हुए परिवार के लोगों से 30 हजार रुपए अस्पताल में जमा कराएं गए थे।

मुकेश का आरोप है कि 2 घंटे में डिलीवरी का भरोसा देने वाले डॉक्टर के द्वारा 6 घंटे बाद भी महिला की डिलीवरी नहीं कराई गई। इस दौरान सुबह करीब 5:00 बजे महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत महिला को बेहोश बताते हुए जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार के लोग महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

गर्भवती महिला समेत जच्चा बच्चा को मृत बताया

जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला समेत जच्चा बच्चा को मृत बताया गया। डॉक्टर द्वारा महिला को मृत बताए जाने के बाद परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद गर्भवती महिला की मौत से गुस्साए परिवार के लोग उसकी लाश को वापस श्री राम अस्पताल पर लेकर पहुंचे ओर उसकी लाश को अस्पताल के बाहर रखकर महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान अस्पताल के बाहर लाश रखकर परिवार के लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देख लापरवाह डॉक्टर स्टाफ समेत अस्पताल पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गए।

मामले को शांत कराया गया

अस्पताल में डिलीवरी से पहले गर्भवती महिला और बच्चे की पेट में हुई मौत को लेकर परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल के बाहर किया जा रहे हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा हंगामा कर रहे मृतक महिला के परिवार के लोगों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तो वही परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Share This Article
Exit mobile version