Kota Factory 3 : जितेंद्र कुमार पंचायत 3 के साथ ओटीटी पर पहले से ही धमाका मचा रहे हैं. अब कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन से एक बार फिर वह अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं. बता दें की शो का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. कोटा फैक्ट्री 3 में एक बार फिर से हमारे प्यारे जीतू भैया बनकर जितेंद्र कुमार लौटे हैं.
इस महीने, नेटफ्लिक्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर जारी किया था. ‘पंचायत 3’ के सचिव जी अब कोटा में आईआईटी कोचिंग सेंटर की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. ‘सचिव’ से ‘टीचर’ तक का सफर तय कर चुके जितेंद्र कुमार अब ‘कोटा फैक्ट्री 3’ में ‘जीतू सर’ की बजाय ‘जीतू भैया’ के रूप में हमारे सामने हैं।
Read more : सांसद बनते ही बुुरी तरह फंसे Pappu Yadav!1 करोड़ की रंगदारी मामले में केस दर्ज
‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
‘कोटा फैक्ट्री 3’ की रिलीज डेट और ट्रेलर का एलान अब हो चुका है इसके आगे, ‘जीतू भैया’ को देखकर फैंस एक बार फिर से उत्साहित हो गए हैं. यह वेब सीरीज राजस्थान के कोटा पर आधारित है, जो NEET – JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष और मेहनत को प्रकट करती है, जिसमें ‘जीतू भैया’ का भी अहम योगदान है.
Read more : दंबग गर्ल Sonakshi Sinha बनने जा रही दुल्हन!बेटी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया चौंकाने वाला बयान
ट्रेलर देख चहक उठे फैंस
ट्रेलर में छात्रों की परेशानियाँ, उनकी भविष्यवाणियाँ और उनकी उत्सुकता को देखकर दर्शकों को टेंशन की भावना मिली. TVF की प्रसिद्ध सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर देखकर फैन्स काफी एक्ससिटेड हुए. एक फैन ने ये भी कहा, ‘यह शो टीवीएफ का है, मैं कंटेंट पर पूरा विश्वास कर सकता हूं.’
Read more : नहीं मिली छात्रों को राहत,NEET काउंसलिंग पर रोक से इनकार.. सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब
‘रोंगटे खड़े कर देगा ये सीजन’
फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए. एक ने कमेंट किया, ‘कोटा के अगले सीजन के लिए अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक सकता. हमने पहले से ही एग्जाम ड्रामा का बहुत सारा स्ट्रेस देखा है.’ एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘ये सीजन रोंगटे खड़े कर देगा…NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये शो हार्ड रियलिटी लेकर आएगा.’
Read more : Instagram का इस्तेमाल करने से रोकने पर महिला ने की आत्महत्या..
ट्रेलर देख फैंस की आँखे भर आई
बता दे की नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए ट्रेलर पर कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि इसे देख उनकी आंखों में आंसू आ गए.
Read more : अखिलेश यादव करहल से विधायकी पद से दे सकते हैं इस्तीफा,जानिए नए नेता प्रतिपक्ष के लिए किस नाम की चर्चा..
इस दिन होगा शो रिलीज
जानकरी दे दे की ‘कोटा फैक्ट्री 3’ नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज होने वाला है.