डील पक्की जल्द ही एफिल टावर से होगी भारतीय UPI की शुरुआत…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Input: mayuri…

UPI Payment In France : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर है। पीएम के फ्रांस दौरे भारत को बड़ी सफलता मिली है। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच मुलाकात के बाद फ्रांस और भारत के बीच यूपीआई को लेकर डील पक्की हो गई है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के इस्तेमाल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमित बन गई है। यानी अब आप फ्रांस में भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फ्रांस की सीन नदी में स्थित द्वीप पर बने एक परफॉरमिंग ऑर्ट्स सेंटर में भारतीय समुदायों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच UPI को लेकर बात बन गई है। भारतीय पर्यटक बहुत जल्द फ्रांस में UPI के जरिए रुपये में पेमेंट्स कर सकेंगे, इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी।

Read more: टेस्ट मैंच में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड…

सामाजिक परिवर्तन लाया है यूपीआई…


पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे भारत का यूपीआई हो या फिर अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म ये देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाए हैं और मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस भी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल 2022 में UPI Services देने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ‘लायरा के साथ MoU साइन किया था।

नई विश्व व्यवस्था में तेजी से बदल रही भारत की क्षमता व भूमिका…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है और इसमें भारत की क्षमता व भूमिका तेजी से बदल रही है। पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता का संदर्भ देते हुए कहा, पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उसके कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं। जी-20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है।

Share This Article
Exit mobile version