लापता हॉस्टल संचालक का इंदिरानहर में उतराता मिला शव

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
लापता हॉस्टल संचालक

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ। बीबीडी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर के रेगुलेटर के पास पानी में उतराता मिला। उधर से गुजरे राहगीरों की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलकर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त करायी। सूचना पर पहुंचे गोंडा के सरैया निवासी राहुल कुमार मिश्रा ने भाई दीपक मिश्रा के रूप में उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक के सिर में दो चोटें लगने सहित डुबने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं भाई ने दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेकें जाने का आरोप लगाया है।

राहुल ने बताया कि उसका भाई लॉ की पढाई करने के साथ ही अपने खर्च के लिये बीबीडी में स्टूडेंटो ब्वाय हास्टल का संचालक था। बीते मगंलवार की रात आठ बजे के करीब भाई दीपक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नही चल रहा था। इंस्पेक्टर नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव ने बताया कि मृतक दीपक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

शिकायत पर बीबीडी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

राहुल ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पता ना चलने पर बीबीडी थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर लापता भाई दीपक को तलाशने की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस ने खुद से खोजने की बात कहकर उसे बिना कार्यवाही के थाने से चलता कर दिया। जिसके बाद से वह परिजनों संग लापता भाई को खोज रहा था।

Read More: भोपाल से शुरु होगा “ मेरा बूथ- सबसे मजबूत”अभियान

हत्या कर भाई के शव को नहर में फेके जाने का लगाया आरोप

जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे भाई राहुल ने अज्ञात लोगों पर भाई दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेकें जाने का आरोप लगाते हुये शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो नगराम पुलिस ने उसे बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर चलता कर दिया।

सिर में दो चोटें लगने व डुबने से हुई मौत

मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जहां पीएम में डाक्टरों ने सिर में दो चोटें लगने सहित डुबने से मौत की पुष्टि की है। जिसके बाद हॉस्टल संचालक दीपक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की सम्भावना प्रबल हो गयी है।

डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया कि बीबीडी थाने से जानकारी लेने पर पता चला है कि लापता युवक के परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत नही की थी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Exit mobile version