घर पर मिला विवाहिता का शव , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • विवाहिता का शव

बिहार(भागलपुर): संवाददाता – नीतीश कुमार

Bhagalpur. नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में शुक्रवार एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव बरामद मिला। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने बताया कि बहन को दहेज को लेकर ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मृतका के पति, ननद और ददिया ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

The police of Gopalpur police station reached with their team force.

मामला नवगछिया से विवाहिता की आत्महत्या का सामने आया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में बीती रात शुक्रवार को 24 वर्षीय रूणा देवी का शव अपने ही घर में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच गई। पुलिस ने सबको कमरे से बाहर निकालकर प्रारंभिक जांच प्रक्रिया में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

RAED MORE: इस चटनी के सेवन से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से पाएं छुटकारा..

मृतका के भाई ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मृतका के भाई ऋषि कुमार ने शिकायती पत्र में ससुराल पक्ष के मृतका के पति विजय शर्मा सहित अन्य लोगों पर दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऋषि कुमार ने शिकायती पत्र में लिखा है कि दहेज को लेकर उसकी बहन के साथ लगभग 6 साल से पति विजय शर्मा और घर के अन्य सदस्य मारपीट करते चले आ रहे थे।

भाई को फोन पर बताई आपबीती

ऋषि कुमार ने बताया कि बहन ने बीती रात को उसने फोन किया तो कहा कि उसके पति और घर के अन्य सदस्य ने उसके साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा कि लगता है कि यह लोग मुझे जान से मार देंगे। उसनें बताया कि मेरी बहन के साथ लगभग 6 वर्ष से उसके पति विजय शर्मा और ससुराल के अन्य सदस्य द्वारा मारपीट किया जा रहा था। परेशान होकर बीती रात में मेरी बहन ने फोन करके बताया था।

मृतका के पति विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी की थी। शादी के बाद से घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत भी की गई थी। घटना के बयान ने उसके पति के अवैध संबंध की बात भी कही गई है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के शिकायत पर विजय शर्मा पर दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद से मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले को लेकर के नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी जांच में जुटे है। जिससे मौत की असली वजह सामने आ पाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके ।

Share This Article
Exit mobile version